India 20 Fake Universities: यूजीसी ने जारी की 20 फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट, कहीं आप की डिग्री भी तो नहीं है फर्जी

India 20 Fake Universities: विद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के यूनिवर्सिटीज का अध्ययन कर बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे में एक बड़ी चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आई है जिसमें देश की करीब 20 यूनिवर्सिटीज को फर्जी बताया गया है। इनमें देश की कई बड़ी यूनिवर्सिटीज का नाम शामिल है। इस संदर्भ में विद्यालय अनुदान आयोग के सचिव मनीष जी का कहना है कि देश में ऐसी कई संस्थाएं है जो विद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री की पेशकश कर रहे हैं।

ऐसे विद्यालयों द्वारा प्राप्त की गई कोई भी डिग्री मान्य नहीं होगी। ऐसे में अगर आप किसी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि वह कॉलेज या संस्थाएं मान्यता प्राप्त हो एवं विद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियम का पालन करती हों, ताकि आपको बाद में डिग्री की मान्यता से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या। अगर आप किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने का मन बना रहे हैं, तो एक बार India 20 Fake Universities को अवश्य चेक कर लेना चाहिए।

Sahara India Refund Portal Fail

Document Required for Sahara Fund

SAHARA Fraud

Sahara India Update

Sahara India Refund Apply Online

Sahara India pariwar

Table of Contents

Join

India 20 Fake Universities

विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा देश की 20 यूनिवर्सिटीज को वैध घोषित कर दिया गया है, यानी इन जो से प्राप्त डिग्रियां से एक अमान्य मानी जाएंगी। किसी के सचिव मनीष जी ने बताया कि भारत में ऐसी कई संस्था है और विश्वविद्यालय हैं, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रावधानों के उलट डिग्रियों की पेशकश कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त की हुई डिग्रियों को अमान्य माना जायेगा।

ऐसे में इन India 20 Fake Universities list में लिस्टेड की गई यूनिवर्सिटीज में एडिमिशन लेने से बचें। आपको मान्यता प्राप्त कॉलेज में ही एडमिशन लेना चाहिए। यूजीसी द्वारा अनलिस्टेड या गैर मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन लेना आपके भविष्य के लिए घातक साबित हो सकती हैं क्योंकि इसमें आपका समय पैसा, बर्बाद होने के साथ आपकी डिग्री भी बर्बाद जाती है। इसलिए आप यूजीसी द्वारा जाती India 20 Fake Universities List के बारे में अच्छे से जान लें।

India 20 Fake Universities Overview

 

TopicDetails
ArticleIndia 20 Fake Universities
Universities fake24
Year 2023
AuthorityUGC

UGC Declared This Universities Unaffiliated & Fake

यूजीसी द्वारा देशभर से करीब 20 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित कर दी गई है जिसमें नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरला की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 8 कॉलेज भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान

आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (Spiritual University)एडीआर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (Open University), अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कमर्शियल यूनिवर्सिटी इस लिमिटेड दरयागंज, व्यवसायिक विश्विद्यालय, संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय फर्जी घोषित किए गए हैं। जबकि उत्तरप्रदेश के 4 कॉलेजों को भी अमान्य घोषित कर दिया है। कर्नाटक की दो यूनिवर्सिटीज, पश्चिम बंगाल के दो संस्थान, आंध्र प्रदेश की दो यूनिवर्सिटीज एवं केरला की एक यूनिवर्सिटी को अमान्य घोषित कर दिया गया है। इन संस्थानों को डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं है। इन संस्थाओं या यूनीवर्सिटी की ओर से दी गई डिग्रियां न तो मान्यता प्राप्त ही होंगी और न ही रोजगार या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मान्य मानी जाएंगी। 

 

India 20 Fake Universities
India 20 Fake Universities

 

India Fake College List

देश के अलग-अलग राज्यों के फर्जी कॉलेजों की सूची नीचे बताई गई है। इन कॉलेजों को डिग्री देने का अधिकार नहीं है। इसलिए आपको इन कॉलेजों के नाम पता होना चाहिए ताकि आप या आपके जानने वाले अन्य कोई इन यूनिवर्सिटी या संस्थान में एडमिशन न लें।

दिल्ली फर्जी यूनिवर्सिटीज

  • भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान
  • एडीआर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (Spiritual University)
  • स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (Open University)
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी इस लिमिटेड दरयागंज
  • अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय 
  • व्यवसायिक विश्विद्यालय 
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश फर्जी यूनिवर्सिटीज

  • भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ 
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (Open University)

कर्नाटक फर्जी यूनिवर्सिटीज

  • बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश ओपन यूनिवर्सिटी (Education Society)

पश्चिम बंगाल फर्जी यूनिवर्सिटीज 

  • इंडियन इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
  • इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च

आंध्र प्रदेश फर्जी यूनिवर्सिटीज 

  • बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया, विशाखापट्टनम
  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी गुंटुर 

केरला फर्जी यूनिवर्सिटीज

  • सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs related to India 20 Fake Universities

UGC की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

UGC की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in है।

उत्तरप्रदेश की किन यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित कर दिया गया है?

उत्तरप्रदेश की भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी को अमान्य घोषित कर दिया गया है।