MP cycle scheme 2022 : साइकिल पर जाएंगे स्कूल

मध्य प्रदेश के स्कूली छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण करने के बारे में आज की पोस्ट में बताया जाएगा l तो अगर आप भी मध्यप्रदेश के किसी भी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं तो आपके लिए जाना जरूरी है मध्य प्रदेश साइकिल वितरण योजना के बारे में l दोस्तों मध्यप्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल बांटने की योजना बहुत रैली निकाली गई थी किसी कारणवश उसमें सफलता नहीं मिल पाई, अब इस योजना को फिर से नए सत्र के लिए शुरू किया जा रहा है जिसमें गांव से दूर स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को आने जाने के लिए साइकिलें दी जाएंगी l यह साइकिल विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए दी जाएंगी l

MP cycle scheme 2022

लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कक्षा नौवीं और छठवीं के विद्यार्थियों की सूची तैयार करने को कहा है l इस सत्र में प्रदेश के 5:30 लाख विद्यार्थियों को साइकिल वितरित करने के लिए टेंडर जारी किया गया है l बता दें कि प्रदेश सरकार ने सत्र 2019-20 में सरकारी स्कूलों के नौवीं और छठवीं के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित करना शुरू किया था ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे साइकिल से स्कूल पहुंच सके l

Join

MP cycle scheme 2022 oveview

TitleMP cycle distribute scheme 2022-23
OrganizationDirectorate of Public Instruction, MP
Academic year2022-23
StateMadhya Pradesh
SchemeFree cycle distribute
Beneficiaryonly new session students
Eligibilityplease read article carefully
Total cycles5.5 lacs
MP cycle scheme
MP cycle scheme

MP cycle scheme 2022 token

स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 16 जून से शुरू हो रहा है। दो साल के बाद इस सत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाएगी। वैसे तो सभी जिलों के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाएगी, लेकिन स्कूली शिक्षा विभाग अब विद्यार्थियों को उनकी पसंद की साइकिल दिलाने का प्रयास कर रहा है।

यही वजह है कि इस सत्र से भोपाल व इंदौर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस योजना को शुरू किया जा रहा है। इसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल से एक टोकन दिया जाएगा। इस टोकन को विद्यार्थी विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत दुकान पर देकर अपनी पसंद की साइकिल खरीद सकते हैं। यदि यह योजना यहां सफल होती है, तो इसे अन्य जिलों में भी अगले सत्र से शुरू किया जाएगा।

  • इस सत्र से अपनी पसंद की साइकिल ले सकेंगे विद्यार्थी
  • इंदौर-भोपाल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही योजना

इंदौर के 4834 विद्यार्थियों को मिलेगा टोकन

भोपाल व इंदौर के बच्चों की मैपिंग कर उनकी संख्या तय कर ली गई है। इसमें दोनों जिले के 8212 विद्यार्थी शामिल है। भोपाल जिले के फंदा और वैरसिया के 3378 और इंदौर के 4834 विद्यार्थी चिह्नित किए गए हैं। प्रत्येक बच्चे को चार हजार रुपये का टोकन दिया जाएगा। विद्यार्थी चाहे तो इसमें और रुपये मिलाकर महंगी साइकिल भी खरीद सकेंगे। अब तक स्कूल शिक्षा विभाग साइकिल खरीद कर देता है। इसमें गड़बड़ी और कईजगह घटिया क्वालिटी की साइकिल मिलने की शिकायत मिल चुकी है।

बटेगी 5.5 लाख साइकिल

आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रदेश भर में सरकार द्वारा लगभग  5,50,000 साइकिल बाटी जाएंगी l जोकि बहुत अच्छी बात है, क्योंकि हमारे राज्य मध्य प्रदेश में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं और उनकी स्कूल गांव से बहुत दूर होती है l उन्हें अगर साइकिल दे दी जाएगी, तो उनका सफर आसान हो जाएगा और शरीर की एक्सरसाइज भी हो जाएगी l क्योंकि साइकिल चलाना, बॉडी को बहुत फायदेमंद होता है l

साइकिल लेना है तो यह जाने

सरकार द्वारा बांटी जा रही साइकिल केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेंगी जिनकी स्कूल घर से या गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर है l मतलब कि ऐसे विद्यार्थी जिनकी स्कूल उनके गांव में ही हैं और बहुत ही पास में है , तो उन्हें साइकिले नहीं दी जाएंगी l तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि साइकिल का अधिकार उसे ही होगा जिसका घर स्कूल से 2 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर होगा l

FAQs about MP cycle distribute scheme 2022-23 

1. साइकिल वितरण योजना कब शुरू की गई ?

Ans. वर्ष 2015 से यह योजना शुरू की गई थी, अब इसे पुनः शुरू किया जा रहा है l

2. साइकिल किन विद्यार्थियों को दी जाएंगे ?

Ans. साइकिल केवल नए सत्र में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को दी जाएगी l

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PH HOME PAGECLICK HERE