MP Recheck Copy 2024 : 200 रुपए शुल्क के साथ 15 दिन में कर सकते हैं पुनर्मूल्यांकन आवेदन

200 रुपए शुल्क के साथ 15 दिन में कर सकते हैं पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन – पूरक परीक्षा आवेदन फार्म भी 1 मई से भरेंगे

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं- 12वीं के नतीजे दो दिन पहले ही घोषित किए हैं। अब उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के निर्देश जारी किए है। 200 रुपए शुल्क के साथ 15 दिन के अंदर एमपी ऑनलाइन के जरिए विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन (री- टोटलिंग) का आवेदन करना होगा और अगर उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी चाहिए तो उसके लिए 250 रुपए लगेंगे।

Table of Contents

Join

MP Recheck Copy 2024

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी जानकारी दी कि पूरक परीक्षा के आवेदन-पत्र 1 मई से भरे जाएंगे। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी पूरक परीक्षा के ये आवेदन परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे और पुनर्गणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम में अगर परिवर्तन होता है तो इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व अर्थात 7 जून तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।

MP Recheck Copy 2024
MP Recheck Copy 2024

पूरक परीक्षा के आवेदन-पत्र केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे और इसकी विस्तृत प्रक्रिया मंडल की वेवसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

दूसरी तरफ विलंब से उत्तर पुस्तिकाएं भेजने वाले मूल्यांकनकर्ताओं के खिलाफ रोजाना 50 रुपए जुर्माने की राशि वसूल करने का भी निर्णय लिया है। दरअसल, पिछले दिनों हाईकोर्ट ने दो मामलों में शिक्षा मंडल पर लगभग डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना आरोपित कर दिया था। वहीं त्रुटिपूर्ण री-टोटलिंग पर भी संबंधित शिक्षक पर 20 रुपए प्रति अंक के मान से अर्थदण्ड लगाया जाएगा.

Read More >>

RecheckingClcik Here 
Retotalling Click Here
Copy CheckingClick Here
10th Topper Nameअनुष्का अग्रवाल ( PDF Download Link )
12th Topper Name जयंत यादव ( PDF Download Link )
12th districtwise merit listPdf Download
Without Applicatin no. result checkClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi.com