Childhood Memories Essay: बचपन की यादों पर निबंध

Childhood Memories Essay: जैसा कि आप सभी जानते हैं, यादें हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. वह हमारे व्यक्तित्व एवं हमारे बीते हुए समय को आकर देती है. क्योंकि हमारा संपूर्ण ज्ञान अनुभव चाइल्डहुड मेमोरी में ही संग्रहित होता है इसी संबंध में आज हम आपको Childhood Memories Essay के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं, बचपन की यादें दोनों प्रकार की हो सकती है. किसी की यादें अच्छी और बुरी दोनों प्रकार की हो सकती है.

आपके जीवन के अमूल्य कैलेंडर में आपके हाल ही में  गुजरी हुई यादें और  कुछ यादें बहुत पहले की  संग्रहित की गई होगी इसी के साथ कहीं यादें इस प्रकार की भी होती है, जो हमें अपने कठिन समय से उभरने में सहायता करती है. कुछ यादें इस प्रकार की होती है, जिसमें अच्छे दिनों में हमें खुशी मिलती है. बचपन की यादें हमारे जीवन के वह छोटे-छोटे पल होते हैं जो हमारे जीवन को सुचारू रूप से गतिमान बनाने में मदद करते हैं. अगर दूसरे शब्दों में कहां जाए तो यादें हमारे लिए अपूर्ण है और हमें बहुत प्रिय भी होती है. कहीं यादें हमें गलतीयो से सीखने के लिए मदद करती है, तो कहीं हमें बेहतर बनाने में मदद करती है. यादों की इसी डायरी को आज हम यहां Childhood Memories Essay के माध्यम से खोलने वाले हैं.

MP Smart India Hackathon

MP Jal Jeevan and Swachh Bharat Mission Yojana

Sahara India Payment 1st Kist Status

MP Employee DA Increase

Table of Contents

Join

Childhood Memories Essay

Childhood Memories Essay: मेरी राय में कई लोगों के लिए अपने बचपन की यादें सबसे यादगार और प्रिय होती है. बचपन की यादें आपके आनंदित बचपन को जीवित रखने में और बचपन में महसूस की गई वह सभी बच्चों जैसी यादों को जीवित रखने में हमारे वर्तमान में मुस्कुराहट का कारण बनती है. बचपन की यादों से हम छोटे-छोटे पलों को याद कर कर मन नहीं मंद ही मंद मुस्कान आने लगते हैं. बचपन के गाने कई लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण भी होती है क्योंकि यह हमें अपने जीवन के सबसे अच्छे समय को याद करके मुस्कुराने का कारण बनती है.

साथ ही साथ हमारे सोच और हमारे भविष्य को एक अच्छा जाकर आराम देती है. जब किसी के पास बचपन की अच्छी आदत होती है. वह अपने वयस्क और अवस्था से लेकर बुजुर्ग अवस्था तक अपने बचपन की यादों को याद करता है. खुशी कहां हो महसूस करता है व्यक्ति को खुशनुमा बनती है. हालांकि किसी के पास यदि बचपन के दर्दनाक यादें होती है, तो उनके वयस्क जीवन में गंभीरता लेकर आती है. इस प्रकार से यादों के विभिन्न प्रकार से व्यक्ति का वर्तमान भी विभिन्न प्रकार से प्रभावित हो सकता है.

Essay on My Childhood Memories

अगर देखा जाए तो बचपन की यादें हमारे वर्तमान और भविष्य को प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है. वे आवश्यक रूप से हमारे स्वरूप को परिभाषित नहीं करती है. लेकिन में हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा जाती है. उदाहरण के लिए आप समझ सकते हैं कि यदि किसी की यादें दर्दनाक है, तो हम यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह यादें आपको दर्दनाक यादव से बात कर व्यक्ति को ठीक नहीं कर सकती कई लोग दर्दनाक अनुभव से उभर कर वर्तमान में विकसितहोते हैं. लेकिन वह यादें भी आपके जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई दिखती है.

सबसे महत्वपूर्ण यह है, की बचपन की यादें आपके अंदर एक छोटे बच्चों को जीवित रखती है. जो वर्तमान और भविष्य में कितना ही बड़ा हो जाए लेकिन हम में और हर व्यक्ति में कहीं ना कहीं बचपन का एक स्वरूप छिपा होता है, जो की अलग-अलग परिस्थितियों और समय-समय पर बाहर आकर अपने होने की जानकारी देता है. उदाहरण के लिए कुछ लोग अपने वर्तमान बचपन की कई ऐसी वस्तुओं को देखकर अपने बचपन की यादें ताजा कर उनको शब्दों में भी रोने लगते हैं. झूले को देखकर बच्चे जैसा व्यवहार करने लगते हैं. दूसरे बच्चे को आइसक्रीम खाते हुए देखकर अपने बचपन को उसमें जी कर उत्साहित होते हैं.

Short Essay On Childhood Memories 

अगर कुछ बचपन की यादों के बारे में बात करना चाहे तो कई लोग छोटे बच्चों को खेलते हुए देखकर स्वयं के बचपन को याद कर अपनी बातें कहने लगते हैं. बड़े होने पर मेरा बहुत प्यारा परिवार था हम तीन भाई बहन थे जिसके साथ में अपना बचपन खेल कूद कर गुजरा था मुझे वहां खेल बड़े शौक से याद था. इसे हम साथ में घर खेला करते थे, खास करके हमें शाम का बहुत समय बहुत आनंदित करता था जो उपकरण पार्क में घूमते समय हम खेलने के लिए उपयोग में लेते थे हम प्रत्येक दिन अलग-अलग खेल खेला करते थे.

एक दिन हम क्रिकेट खेलते थे तो दूसरे दिन हम फुटबॉल का खेल खेल कर पाएंगे पार्क में खेलना हमें तीनों की भाई बहनों को काफी प्रिया लगता था, मुझे आज तक याद है, जो गांव की गलियों में घुसने से पहले मेरी नाक मैं महक छोड़ देती थी. जब मेरी दादी अचार बनती तब मैं उनकी मदद करता था उन्हें वह हर प्रक्रिया करते हुए अपनी आंखों से देखा जो अचार बनाने में आवश्यक होती है. आज भी जब मैं स्मृति कोपीछे मुड़कर देखता हूं तो आ भी वह सुगंध में मेरे नाम तक पहुंचने लगती है.

Childhood Memories Essay 200 Word

इस प्रकार की कहानी ऐसी घटनाएं हर व्यक्ति को अपने बचपन कीयाद दिला कर वयस्क और बुद्धि अवस्था में भी एक बचपन को जिंदा रखती है. कई लोग अपने बचपन में परिवार के साथ पिकनिक जाते हैं, तो उन यादों को सोचकर काफी खुशनुमा हो जाते हैं. पुरानी यादें उसे खुली किताब के जैसी होती है. जहां पर एक घटना वर्तमान में घटित होने पर पूरी किताब के पन्ने पलटने लगते हैं.

कहीं बात तस्वीरों को देखकर ऐसा लगने लगता है, कि अपने बचपन की यादों की नहीं बल्कि कल ही घटित हुई उन जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं की बात कर रहे हैं जो हमें काफी आनंदित कर देती है बचपन की यादें आपको आनंदित ही नहीं करते हैं. बल्कि बचपन की यादों से आपका वर्तमान और भूत में हुई उन सभी घटनाओं के अंतर को भी बता देती है, जो की सामान्य रूप से हर व्यक्ति के बचपन और वर्तमान में देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए हम अपने बचपन में जाकर देखते हैं तो हमें कुछ चीज पुरानी तो कहीं वही पुरानी चीज वर्तमान में नई सी लगती है.

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs Related to Childhood Memories Essay

बचपन की यादें हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण होती है?

बचपन के आगे हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वह हमारे भविष्य और वर्तमान को एक आकार प्रदान करती है

सामान्य रूप सेएक व्यक्ति के लिए बचपन की यादें क्या है?

सामान्य रूप से बचपन की यादों में हमें हमारे स्कूल का पहला दिन हमेशा याद रहता है हमारे द्वारा खेला गया वह खेल हमेशा याद रहता है जो हम सामान्य तौर पर खेला करते थे.