Happy Raksha Bandhan Wishes 2023: रक्षाबंधन विश करने के लिए शानदार शायरियां, WhatsApp स्टेटस, Instagram Story

Happy Raksha Bandhan Wishes 2023: आज के इस आर्टिकल में हम आपको भाई बहन के अटूट रिश्ते की पहचान रक्षाबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. जिसमें आपको अपने भाई बहन को Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 करने के लिए कहीं अलग-अलग शायरियां बताएंगे. आपके लिए यह रक्षाबंधन का त्योहार काफी हर्षोल्लाह से भरने वाला है. क्योंकि इस राखी में आपके पास इस प्रकार की Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 Status कहीं नहीं मिलेंगे.

जिससे आप अपने भाई को इन विशेष के माध्यम से खुश कर देंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत एक विविधता वाला देश है. जहां पर मातृभाषा ही नहीं बल्कि त्योहारों की भी अत्यधिक विविधता पाई जाती है. केवल अकेले हिंदू धर्म में ही पूरे वर्ष भर कहीं ऐसे त्यौहार आते हैं  जिन्हें केवल हिंदू ही नहीं बल्कि अन्य धर्म के  लोग भी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं अगर आप भी Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 Gif की बधाइयां देना चाहते हैं तो आपके यहां पर अलग-अलग प्रकार की विशेष बताई जाएगी. जो आपको  अपने भाई के लिए सूटेबल होगी. उसे आप उपयोग में लेकर इस रक्षाबंधन को और अधिक विशेष बना सकते हैं.

Income Tax News

Toll Tax Rules Changed

Income tax Refund Not Received

Pan Card and Aadhaar Card Link

Table of Contents

Join

Happy Raksha Bandhan Wishes 2023

Happy Raksha Bandhan Wishes 2023: दोस्तों यह अगस्त का महीना चल रहा है, हर बार रक्षाबंधन अगस्त के मध्य में आता है. लेकिन इस बार हिंदू कैलेंडर के अनुसार रक्षाबंधन अगस्त की आखिरी तारीख को पड़ता है. यानी कि वर्ष 2023 का Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 प्रत्येक भाई बहन के लिए 30 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है. अगर आप भी अपने भाई बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं. आपका भाई या आपकी बहन कहीं दूर रहते हैं.

और आप उन्हें किसी कारणवश इस रक्षाबंधन पर राखी नहीं बढ़ पा रहे हैं, तो आप उन्हें Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 Status के माध्यम से भी विश कर सकते हैं. यही नहीं कहीं अलग-अलग प्रकार की Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 Gif के माध्यम से भी बधाइयां दे सकते हैं. आजकल इंटरनेट के थ्रू हर कोई व्यक्तिप्रत्यक्ष मिलन से पहले वीडियो कॉल स्टेटस व्हाट्सएप चैट इत्यादि के माध्यम से हर एक त्यौहार मान लेते हैं. आजकल स्टेटस लगाने  का दौर चल रहा है और अगर आपका Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 कुछ अलग होगा तो यह रक्षाबंधन आपके लिए काफी खुशनुमा हो सकता है.

Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 Overview

 

Article Name Happy Raksha Bandhan Wishes 2023
Type of Article Latest Update
Festival Name Raksha Bandhan 
Date 30 august 2023 
Month August 2023

 

Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 GIF

रक्षाबंधन का त्यौहार श्रवण भाद्रपद के महीने में मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म की कैलेंडर के अनुसार 30 अगस्त 2023 को है इस दिन बहनें अपने भाइयों के आमंत्रण पर ससुराल से बिहार रक्षा बंधन पर राखी बांधने अपने भाई के घर जाती है. साथ में अच्छी-अच्छी राखियां और मिठाइयां लेकर जाते हैं और अपने भाइयों  की कलाई पर बड़े प्रेम से मुहूर्त अनुसार रक्षाबंधन के दिन राखी बांधती है राखी बांधने से पहले बहन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाकर आरती उतारती है.

राखी बांधने के बदले भाई अपनी बहन को उपहार में विचित्र वह अलग-अलग प्रकार के पसंदीदा तो फिर देता है. यह राखी का त्योहार मात्र एक त्यौहार ही नहीं बल्कि भाई बहनों के प्रेम का वह प्रतीक है जो प्रत्येक वर्ष भारत देश में मनाया जाता है, तो लिए इस दिन को और विशेष बनाते हैं.और कुछ ऐसी शुभकामनाओं के महत्वपूर्ण बिंदु आपको बताते हैं. जो आप स्टेटस के माध्यम से अपने संबंधित दूर स्थित सभी भाइयों को भेज सकती है.

 

Happy Raksha Bandhan Wishes
Happy Raksha Bandhan Wishes

 

Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 Quotes

कुछ इस प्रकार से बेहतरीन विश्व विशेष यहां पर बताई जा रही है जो आप अपने भाइयों और बहनों के लिए स्टेटस या गिफ्ट के माध्यम से कह सकते हैं.

भाई-बहन मिलकर बेहतरीन यादें बनाते हैं.

राखी के साथ, हम अपने प्यार के बंधन को नवीनीकृत करते हैं.

बहनें हमारे जीवन में धूप लाती हैं.

मेरे भाई के लिए, आप मेरी खुशी और प्यार का निरंतर स्रोत हैं.

मेरे प्यारे भाई को हैप्पी राखी, जो मुझे इतना समझता है जितना कोई नहीं.

तुम मेरे जीवन को उज्जवल बनाते हो, छोटे भाई। हैप्पी राखी! मैं आपके लिए आभारी हूं.

बहन का प्यार खुशी का स्रोत है.

तुम मेरी आँखों का तारा हो, मेरे छोटे भाई। हैप्पी रक्षाबंधन! आप प्रिय हैं.

Rakshabandhan Ki Hardik Shubhkamnaye

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का धुआं है राखी।

 

किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,

कभी न हो बीच कोई तकरार,

हर दिन खुशियां रहे बरकरार,

धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार।

Raksha Bandhan Wishes Hindi

“दिल का ये रिश्ता आपकी हाथों पे बाँधा है,

दिल से ये रिश्ता आपसे जोड़ा हैं,

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी दिल से आपको अपना भैया माना है! रक्षाबंधन मुबारक

 

साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार

इसी प्यार की याद दिलाने

आया ये राखी का त्यौहार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

 

रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है,

जिसमें भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

भाई-बहन के रिश्ते में जो घोल दे मिठास, जीवन में दोनों के जो लाता है हास, सारे त्योहारों में, राखी का त्यौहार है सबसे खास। Wishing You a Very Happy Raksha Bandha…

Happy WhatsApp Status Badhai Sandesh

“सूरज की तरह चमकते रहो ,

फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि

आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ”

 

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

 

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,

नहीं मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बना रहे सदियों तक,

मिले भाई को खुशियाँ हज़ार…

“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

 

रब का मिले आशिर्वाद,

सदा बना रहे अपनों का साथ

गमों से न हो कभी तेरा सामना,

है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना।

“सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा! हैप्पी रक्षा बंधन

 

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है

लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

 

FAQs Related to Happy Raksha Bandhan Wishes 2023

रक्षाबंधन कब है?

रक्षाबंधन वर्ष 2023 में 30 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है.

रक्षाबंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों के विश्वास एवं पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर मिठाइयां खिलाती है और बदले में उपहार पाती है.