MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024: बोर्ड के पैटर्न में हुआ भारी बदलाव, कक्षा 9वीं से 12वीं तक पैटर्न चेंज

MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आ रही अधिसूचना के मुताबिक MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024 होने जा रहा है। खबरों के अनुसार MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024 होने के चलते अब एमपी बोर्ड की कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को अब अपने अनुभव और गतिविधि आधारित प्रोजेक्ट तैयार करने होंगे।

इसके साथ ही उन्हें अपने आसपास की समस्याओं और संस्कृति पर विचार रखने होंगे। छात्र-छात्राओं का अब पूरी तरह से आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके आधार पर उन्हें 25 अंक मिलेंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2,000 2324 के नवमी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए आंतरिक मूल्यांकन को आवश्यक कर दिया है। इसे लेकर जारी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़िए।

Super 100 Application Form MP

CBSE Board Exam

CBSE Board Compartment Exam Result

Allen Offline Kota Admission

Table of Contents

Join

MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024

MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार आंतरिक मूल्यांकन में प्रोजेक्ट कार्य को गतिविधि आधारित बना दिया है। माशिमं ने प्रोजेक्ट वर्क के विषय और कार्यप्रणाली में बदलाव किया है। इसके लिए शिक्षा मंडल ने हर एक विषयों में प्रैक्टिकल एवं प्रायोगिक के विषय भी अपलोड कर दिए हैं।

जिसके बाद अब से 25 अंक के प्रोजेक्ट कार्य में तीन माही परीक्षा के 5 अंक छमाही परीक्षा के 5 अंक और 33 अंक के 4 प्रोजेक्ट कार्य जमा करने होंगे। इसके साथ ही 3 अंक अभ्यास पुस्तिका पर भी मिलेंगे। MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024 होने के कारण अब शिक्षकों कीसी भी छात्र या छात्रा को मनमाने अंक नहीं दे पाएंगे, क्योंकी अब गतिविधि आधारित अनुभव पर प्रोजेक्ट तैयार करने होंगे। इससे छात्र-छात्राओं का अनुभव बढ़ेगा। 

MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024 Overview

 

ArticleMP Board 9th to 12th Pattern Change 2024
Board NameMadhyamik Shiksha Mandal
Pattern Change for Class 9th to 12th
Marks Allotted for Internal Assessment 25 marks
Websitempbse.nic.in

 

MP Board Exam Pattern Change 2024

एमपी बोर्ड स्कूलों द्वारा अब कक्षा दसवीं और बारहवीं के सभी विद्यार्थियों का तिमाही परीक्षा से ही आंतरिक मूल्यांकन कर 25 अंक शिक्षा मंडल को भेजने होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष रामा मिश्रा ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन को गतिविधि आधारित कर दिया गया है। अब से प्रोजेक्ट वर्क में छात्र-छात्राओं के अनुभव और अध्यक्षता का आकलन किया जाएगा एवं स्कूल से बोर्ड को 25 अंक भेजने होंगे। इससे मन माने अंको पर रोक लगेगी।

बता दें कि मंडल ने प्रोजेक्ट वर्क और कार्यप्रणाली में बदलाव कर दिया है। कक्षा 10वीं और 12वीं के हिंदी विषय, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के प्रोजेक्ट वर्क होंगे। दसवीं कक्षा के प्रोजेक्ट एवं प्रायोगिक परीक्षा का अंक विभाजन इस प्रकार से किया गया है, जिसमें आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें पांच अंक तिमाही परीक्षा, 5 अंक छमाही परीक्षा, 12 अंक प्रोजेक्ट कार्य एवं तीन अभ्यास पुस्तिका के दिए जाएंगे।

 

MP Board 9th to 12th Pattern Change
MP Board 9th to 12th Pattern Change

 

MP Board 10th 12th New Exam Pattern News

माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रोजेक्ट और कार्यप्रणाली में जो बदलाव किए गए हैं, वह इस प्रकार हैं। हिंदी विषय में – दूसरों के क्षमता ओं को कम नहीं आंकना चाहिए इस पर कहानी लिखवाई जाएगी। 

  • छात्रों को अपने घर के आस-पास देखी और पता लगाइए कि नगरपालिका ने क्या-क्या काम करवाए हैं, और उस पर हमारी भूमिका क्या हो सकती है, के बारे में लिखना होगा। 
  • बदलते हुए मौसम को दर्शाते हुए चित्र एवं व्याख्या के साथ एल्बम तैयार कीजिए। 
  • बचपन के खेल के बारे में लिखिए।
  • ग्रामीण संस्कृति की झलक विषय पर एक पोस्टर तैयार कीजिए।
  • अपनी नानी-दादी और मां से बातचीत कीजिए, और उन संवादों को वैसा का वैसा ही लिखिए।
  • मोबाइल के दुष्प्रभाव को बतलाते हुए संवाद लेखन कीजिए।

MP Board 10th-12th Maths, Science, Social Science Project Work 

गणित 

  • गणित में विख्यात भारतीय गणितज्ञ रामानुजन जी का जीवन परिचय एवं गणित के क्षेत्र में योगदान लिखिए।
  • अपने शहर में 30 दिन के रिकार्ड किए गए तापमान के आंकड़ों को सारणी के रूप में प्रस्तुत एवं मापन कीजिए।

विज्ञान

  • दैनिक जीवन में पीएच का महत्व एवं बगीचे की मिट्टी का पीएच बताइए। 
  • मानव नेत्र का चित्र बनाते हुए नेत्र के कार्य को समझाइए।

सामाजिक विज्ञान

  • यातायात के नियमों को बताइए।
  • अपने जिले में पाए जाने वाले मोटे अनाजों के नामों की सूची पोषक तत्वों का प्रतिशत लिखकर वर्णन कीजिए और शरीर के लिए आवश्यकता पर विचार भी लिखें, इसके क्या फायदे हैं या अभी बताइए।

MP Board Class 12th Internal Assessment Pattern 

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं का आंतरिक मूल्यांकन कुछ इस प्रकार से किया जाएगा। जिसमें कक्षा बारहवीं के लिए प्रोजेक्ट के 20 अंक निर्धारित किए गए हैं इस में अभ्यास पुस्तिका के पांच अंक एवं तीन प्रोजेक्ट कार्य के पांच-पांच अंक निर्धारित किए गए हैं। कक्षा बारहवीं के प्रायोगिक के 30 अंक निर्धारित किए गए हैं जिसमें किसी भी एक प्रयोग को करने के लिए 18 अंक, किसी भी एक प्रोजेक्ट कार्य के 3 अंक के प्रश्न के पांच अंक एवं अभिलेख के चार अंक निर्धारित किए गए हैं।

 

Official websitempbse.nic.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs related to MP Board 9th to 12th Pattern Change 2024

माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।

MP Board Class 10th के आंतरिक मूल्यांकन के लिए कितने अंक निर्धारित किए गए हैं?

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं के आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक निर्धारित किए गए हैं।