MP Board Exam Pattern 2024 : ब्लूप्रिंट समझना हो गया मुश्किल, पास होना हुआ आसान

MP Board Exam Pattern 2024 : दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा बोर्ड परीक्षा सम्बन्धी टाइम टेबल  एवं दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं l और पिछले सालों के मुकाबले में इस साल मंडल ने MP Board Exam Pattern 2024 को बिलकुल बदलकर रख दिया है l ऐसे विधार्थी जो परीक्षा को केवल पास करना चाहते हैं तो उनके लिए ये काफी चुनौती भरा एग्जाम होने वाला है क्योंकि इसके पहले कभी भी मंडल ने ऐसा MP Board Exam Pattern 2024 लागु नहीं किया l तो अगर आप भी हैं मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं अथवा 12वीं के विधार्थी तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l

MP Board Exam Pattern 2024

आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि MP Board Exam Pattern 2024 क्या है और आगामी वर्ष में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में विधार्थियों का क्या अनुभव होने वाला है l दोस्तों मध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो इस बार MP Board Exam Pattern 2024 लागु किया है वह इसके पहले कभी भी लागु नहीं हुआ है, दरअसल कक्षा 10वीं के विधार्थी फ़ैल न हो और भविष्य ख़राब न हो इसके लिए पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना नामक योजना लागु की थी और इससे विधार्थियों के पास होने का अनुपात भी बढ़ता दिखाई दिया l

Join
MP Board Exam Pattern 2024

लेकिन आगे कुछ वर्षो के बाद विधार्थियों ने चालाकी की और जो भी विधार्थी गणित विषय को भारी समझते तो वह गणित को छोड़कर केवल 5 विषयों में ध्यान देते थे और कई तो गणित में फ़ैल भी हो जाते थे और बाकी 5 विषयो में पास होने के कारण उन्हें पास मान लिया जाता था l इन्ही गड़बड़ी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना को समाप्त कर दिया और इस बार नया परीक्षा पैटर्न MP Board Exam Pattern लागु किया l

MP Board Exam Pattern 2024 overview

TitleMP Board Exam Pattern 2024
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
BoardMP Board
Class10th & 12th
Session2023-24
Exam ModeOffline
Exam MonthFebruary 2024
Sheet typeExam Date Sheet
Official websitempbse.nic.in

कैसे करे बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी

दोस्तों वैसे अब परीक्षा आयोजित होने में केवल और केवल 3 सप्ताह ही बाकी है जिसमे विधार्थी को कुल 6 विषयों में अपने आपको रेडी रखना है l यदि विधार्थी 6 में से किसी भी एक विषय में फ़ैल होता है तो उसे फ़ैल माना जाएगा और यदि विधार्थी 1 या इससे ज्यादा विषय में फ़ैल हो जाता है फिर उसको एग्जाम देना होगा l यदि आप चाहते है कि आपको दोबारा परीक्षा न देना पड़े तो अभी से लग जाइये और कोशिश करिए कि कम से कम आप इस बोर्ड परीक्षा में पास हो जाए l

कैसा होगा इस बार MP Board Exam Pattern 2024

दोस्तों इस बार बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र काफी टफ आने वाला है क्योंकि पहले की तुलना में अब ब्लूप्रिंट काफी बदल गया है l पहले जहां ब्लुप्रिंट में ये चीज़े मेंशन की गई थी कि किस विषय के किस चैप्टर से कितने अंक का वस्तुनिष्ट प्रश्न आएगा और कितने अंक का व्यक्तिपरक प्रश्न आएगा लेकिन अब जो ब्लूप्रिंट जारी हुआ है उसमे ये चीज़े कही भी मेंशन नहीं है कि किस विषय के किस चैप्टर से कैसे प्रश्न और कितने मार्क्स के पूछे जाएँगे l

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi।com