MP Board Practical Exam Time Table 2024 – प्रैक्टिकल परीक्षा टाइम टेबल घोषित

आज का यह लेख आप सभी विद्यार्थियों के लिए जो एमपी बोर्ड में अध्यनरत हैं बहुत ही आवश्यक खबर MP Board Practical Exam Time Table 2024 आपके सामने लेकर आए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रत्येक विद्यार्थी जो मध्य प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10 या कक्षा 12 में पढ़ रहे हैं, और बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंता में है तो ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एमपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको यह पोस्ट को पढ़ना बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि यहां पर हम आपको आज MP Board Practical Exam Date 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। अतः आप एमपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट 2024 के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट में लास्ट तक आएं। 

MP Board Practical Exam Time Table 2024

एमपी बोर्ड के द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 12 की मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाएगा। तथा इन मुख्य परीक्षाओं के साथ-साथ एमपी बोर्ड के द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन भी कराया जा रहा है। जिस प्रकार से हमें MP Board Practical Exam Time Table 2024 के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है उसमें स्पष्ट किया गया है कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षार्थियों के प्रोजेक्ट एवं प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी march 2024 के अंतर्गत आयोजित करवाई जाने की संभावनाएं सामने आ रही हैं ऐसे में आपको चाहिए कि आप हमारे द्वारा बताए गए इस लेख को लास्ट तक पूरा पढ़ें जिससे कि आप आखरी तक इसे पढ़ने के बाद एमपी बोर्ड एग्जाम समय सारणी 2024 को डाउनलोड कर सकें।

Join

MP Board 12th Time Table 2024 Overview 

TopicMP Board Practical Exam Time Table 2024
Exam MP board class 10th 12th exam 2024
Category Practical exam date 
Authority MP Madhymik Shiksha Mandal
Practical exam date 06 Feb to 05 march 2024

05 march to 20 march 2024

Year2023 24
Website www.mpbse.in 

Board exam Time Table 2024

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी हुए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मंडल परीक्षा वर्ष 2024 के लिए हाई स्कूल और कक्षा 12 की परीक्षा के संबंध में स्वाध्याय छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं Board exam Time Table 2024 के अनुसार 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के मध्य तथा जो भी नियमित छात्राएं हैं उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं 5 मार्च से 20 मार्च 2024 के मध्य संपन्न करवाई जाने की संभावना हो रही है। 

इस प्रकार से हम MP Board Practical Exam Time Table 2024 के संबंध में आपको एक बार पुनः स्पष्ट करवा दें कि सभी रेगुलर विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दी गई तिथि पर ही उनके अपने स्कूल में होगी तथा जो भी प्राइवेट विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके लिए आवंटित किए गए परीक्षा केंद्र पर तय तिथि पर संपन्न करवाई जाएगी। 

MPBSE 10th 12th Practical Exam Time Table Guideline Download

सबसे पहले आप एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 प्रैक्टिकल परीक्षा डाउनलोड करने के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करेंगे। जिसके लिए आपको वेबसाइट के होमपेज पर आकर टाइम टेबल बटन पर क्लिक करना होगा। आपके यहां पर अपनी कक्षा का चुनाव करके आगे जाना होगा।

MP Board Practical Exam Time Table 2024
MP Board Practical Exam Time Table 2024

MPBSE 10th 12th Practical Exam Time Table Guideline Download करने के उद्देश्य से आपको इस पृष्ठ पर विषयवार परीक्षा तिथि के साथ पीडीएफ रूप प्राप्त कर लेना होगा तथा उपयुक्त तैयारी के लिए आपको यह फाइल डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना होगा। 

MP Board 10th 12th Exam 2024 Preparation Tips

एमपी बोर्ड में अध्यनरत समस्त रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थी जो इस वर्ष एमपी बोर्ड की प्रैक्टिकल और सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वह अभी से ही MP Board 10th 12th Exam 2024 Preparation Tips के अनुसार अपनी तैयारी को शुरू कर दें ताकि उन्हें बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सकें। सबसे पहले परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे अपना प्री बोर्ड परीक्षा से पहले अपने सिलेबस को पूरा करें तथा अपना रिवीजन समय रहते शुरू करें। 

परीक्षार्थियों को प्री बोर्ड परीक्षाओं को अवश्य देना चाहिए ताकि उन्हें बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में उचित ज्ञान और मार्गदर्शन मिल सके। प्रीबोर्ड में उन्हें प्राप्त हुए अंकों के आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी को करने की रणनीति बनानी चाहिए। MP Board Practical Exam Time Table 2024 का अच्छी प्रकार से ध्यान रखते हुए बोर्ड परीक्षा का प्रयास करें तथा अच्छे अंक प्राप्त करने की तरफ अपना कदम बढ़ाए। 

MP Board Class 10th Time Table 2024 PDF

Subjects हिंदीउर्दूसामाजिक विज्ञानगणितसंस्कृतअंग्रेजीविज्ञानभाषाएनएसक्यूएफ
MP board class 10 exam date 202422 फरवरी 202424 फरवरी 202427 फरवरी 202429फरवरी 2024 04 मार्च 202407 मार्च 202412 मार्च 202418 मार्च 202422 मार्च 2024

MPBSE 12th Class Time Table 2024 Art Science Commerce

Subjects हिंदीअंग्रेजीभौतिक पशुपालन इतिहास भारती कला अर्थशास्त्रजीव विज्ञानजैव प्रौद्योगिकीराजनीति विज्ञानरसायन विज्ञान व्यवसायिक अध्ययन इतिहासगणितसमाजशास्त्र मनोविज्ञानभूगोलउर्दू मराठीव्यायाम शिक्षासंस्कृत
Date22 फरवरी 202424 फरवरी 202427 फरवरी 202429 फरवरी 20244 मार्च 20247 मार्च 202412 मार्च 202418 मार्च 202422 मार्च 202425 मार्च 202428 मार्च 20242 अप्रैल 20248 अप्रैल 2024
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com