MP Board Self Evaluation 2023: कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी करेंगे आत्म मूल्यांकन, सहपाठी भी देंगे अंक

MP Board Self Evaluation 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश बोर्ड में कंटिन्यूशंस एंड कंप्रिहेंसिव लर्निंग एंड इवैल्यूएशन के तहत आंतरिक मूल्यांकन की नीति (MP Board Self Evaluation 2023) को लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस समय वर्तमान सत्र में केवल कक्षा नवी और दसवीं में MP Board Self Evaluation 2023 नियम को लागू किया जा रहा है इसमें विद्यार्थी खुद अपना मूल्यांकन कर सकेंगे।

इसके साथ ही सा पार्टी और शिक्षक भी विद्यार्थियों का आकलन कर अंक देंगे इसमें 25 प्रतिशत अंक शिक्षक सहपाठी और विद्यार्थी के स्वयं के हाथ में होंगे। अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं में भी इस नियम को लागू करने की योजना बनाई जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सीसीएलई के तहत होने वाली गतिविधियों पर आधारित कैलेंडर भी तैयार कर स्कूलों को भेज दिए हैं। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत हर दिन विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। आइए जानते हैं, यह आंतरिक मूल्यांकन की नीति किस तरह से कार्य करेगी।

MP Board Trimasik Exam 2023 Ki Tayari Kaise Kare

MP Board Trimasik Exam Science Syllabus

MP Board Trimasik Exam Time Table Pdf Download

MP Board New Blueprint 2023-2024

MP Board Latest Syllabus 2024

Table of Contents

Join

MP Board Self Evaluation 2023

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नौवीं एवं दसवीं के लिए MP Board Self Evaluation 2023 की नीति लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नीति अगले शैक्षणिक सदस्य कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए भी लागू की जाएगी। विभाग द्वारा जारी की गई नई व्यवस्था में हर दिन विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा नवी से लेकर कक्षा 12वीं में विद्यार्थियों के व्यवहार से लेकर हर गतिविधि पर शिक्षक से लेकर सहपाठी की निगरानी होगी। इसमें प्रायोगिक कार्य एवं प्रोजेक्ट वर्क सभी गतिविधियां शामिल होंगी। एक गतिविधि पर अंक निर्धारित होगा। इसके लिए शिक्षकों को सीसीएल आई का प्रशिक्षण दिया गया है। माध्यमिक का शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा है कि इस बार कक्षा नवी से लेकर दसवीं में आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा जो सीसीएल की आधारित होगा इसमें प्रत्येक दिन विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। 

MP Board Self Evaluation 2023 Overview 

 

Article MP Board Self Evaluation 2023
Category MP Board Update 
Class9th to 10th
Year2023
Websitempbse.nic.in

 

MP Board Self Evaluation Strategy

आंतरिक मूल्यांकन की नीति के अनुसार कक्षा नवी और दसवीं में 75 अंक का सिद्धांत एक पेपर रहेगा और 25 अंक सीसीएलई आधारित मूल्यांकन पर मिलेंगे। कक्षा दसवीं में सीसीएल के अंक स्कूल मूल्यांकन कर बोर्ड को भेजेगा। शिक्षा मंडल ने इस वर्ष का अंक प्रयोजन के निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। आत्म मूल्यांकन नीति के तहत दसवीं कक्षा के सभी विषयों में सिद्धांतिक पेपर में 25 अंक जब की आंतरिक मूल्यांकन के प्रति शंकर निर्धारित किए गए हैं। वही कक्षा 12वीं में प्रयोग विषय में सैद्धांतिक पेपर के लिए 70 अंक एवं प्रायोगिक पेपर के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। वही कक्षा 12वीं के अन्य विषयों में सैद्धांतिक पेपर के 80 अंक निर्धारित रहेंगे जबकि प्रोजेक्ट वर्क के 20 अंक रहेंगे। आंतरिक मूल्यांकन में प्रयोग या प्रोजेक्ट वर्क के लिए 15 अंक तिमाही परीक्षा के 5 अंक एवं छमाही परीक्षा के पांच अंक शामिल रहेंगे। 

 

MP Board Self Evaluation
MP Board Self Evaluation

 

MP Board Class 10th Marking Scheme

इस साल एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं में त्रैमासिक एवं छमाही परीक्षा से पांच पांच अंक जोड़े जाएंगे। स्कूल द्वारा यह अंक भेजे जाएंगे। इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्रों में तीन प्रश्नों का स्तर तीन प्रकार का रहेगा जिसमें 40% सरल 45% सामान्य एवं 15% कठिन प्रश्न रहेंगे। सभी स्कूलों में हर शनिवार को गतिविधि कराई जाएगी जिसमें एक महीने में 70 अंक की गतिविधि होगी। इसमें चार शनिवार को निबंध में व्यक्तिगत के लिए 20 अंक, वाद-विवाद में सदनवार गतिविधि 20 अंक के होंगे। प्रश्नोत्तरी में सदनवार गतिविधि के 20 अंक एवं नृत्य संगीत की गतिविधि में 20 अंक के होंगे। 

कक्षा दसवीं मूल्यांकनसैद्धांतिक पेपर – 75 अंक
आंतरिक मूल्यांकन – 25 अंक
कक्षा बारहवीं में प्रायोगिक विषयों के लिए मूल्यांकनसैद्धांतिक पेपर – 70 अंक
प्रायोगिक परीक्षा – 30 अंक
कक्षा बारहवीं में अन्य विषयों के लिए मूल्यांकनसैद्धांतिक पेपर – 80 अंक
प्रायोगिक परीक्षा – 20 अंक
आंतरिक मूल्यांकन का विभाजनप्रायोगिक/प्रोजेक्ट कार्य – 15 अंक
त्रैमासिक परीक्षा – 5 अंक 
छमाही परीक्षा – 5 अंक

 

MP Board Half Yearly Exam News

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की त्रैमासिक परीक्षाएं बहुत ही जल्दी प्रारंभ होने वाली है। बता दें की मंडल द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा नवी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की त्रैमासिक परीक्षाओं की समय सारणी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी की जा चुकी है। छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा अनुसार त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी को डाउनलोड कर सकेंगे। समय सारणी में दिए गए विवरण समय तिथि के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा अगर इस दौरान कोई स्थानीय अवकाश पड़ता है, तो भी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित होगी। स्कूल प्रधानाचार्य कक्षाओं के अनुसार सैद्धांतिक परीक्षा के बीच में ही प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन रख सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी स्कूल विभाग अपने अनुसार ही तय कर सकते हैं।

 

Official Websitempbse.nic.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs related to MP Board Self Evaluation 2023

माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।

एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षाएं कब से शुरू हो रही हैं?

एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षाएं 12 सितंबर से शुरू हो रही हैं।