एमपी उच्च शिक्षा मंत्री ने की घोषणा: ऑफलाइन ही होंगी परीक्षाएं, नया टाइम टेबल जारी होगा

उच्च शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

इंदौर : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की यूजी-पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा कर दी।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने एनएसयूआई के दबाव में ऑफलाइन परीक्षाओं का टाइम टेबल स्थगित कर दिया था, लेकिन दूसरी तरफ ज्यादातर छात्र और एबीवीपी ऑफलाइन परीक्षा के पक्ष में थे। इसकी जानकारी मंत्री तक पहुंची। इसके बाद उन्होंने इसे छात्रहित का निर्णय बताते हुए कहा कि परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएं। इसके साथ ही देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के लिए भी अब नया टाइम टेबल जारी करने और ऑफलाइन परीक्षा करने का रास्ता साफ हो गया। पहले पीजी की परीक्षाएं 22 दिसंबर से जबकि बीबीए, बीसीए कोर्स की परीक्षाएं 29 दिसंबर से होना थीं, लेकिन छात्र संगठन के कारण टाइम टेबल स्थगित कर दिया था। अब ये परीक्षाएं जनवरी में होंगी। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं है।

Join
MP High Education Minister Decision on exams
MP High Education Minister Decision on exams

पहले छात्र संगठन के दबाव में टाल दी थी

ज्यादातर छात्र ऑफलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन एनएसयूआई ने दो दिन तक यूनिवर्सिटी का घेराव कर ऑनलाइन या ओपन बुक परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। यूनिवर्सिटी ने कोविड केस कम होने और 100 फीसदी क्षमता के साथ कॉलेज, होस्टल खुलने का हवाला देकर ऑफलाइन परीक्षा ही तय की थी, लेकिन हंगामे के कारण यूनिवर्सिटी ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।

एमपी बोर्ड की सभी खबरों के लिए www.physicshindi.com पर विज़िट करते रहिए। तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।