MP Holiday Announced on Election Day: इलेक्शन के दिन घोषित हुई छुट्टी, चुनाव के दिन नहीं जाना पड़ेगा दफ

MP Holiday Announced on Election Day: आज किस आर्टिकल में हम आपको MP Holiday Announced on Election Day के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं, मध्य प्रदेश राज्य एवं अन्य कहीं राज्यों में विधानसभा के चुनाव नवंबर महीने में होने वाले हैं. जिसके कारण आचार संहिता भी घोषित हो चुकी है. वही चुनाव आयोग के द्वारा भी शपथ प्रतिशत प्रयास किया जा रहे हैं, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता उपस्थित होकर MP Holiday Announced on Election Day के दिन अपना अमूल वोट देकर इस दिन को खास ही नहीं बल्कि बहुमत रूप से मतदान करें.

एक तरफ कलेक्ट्री ऑफिस में  सभी उम्मीदवारों के द्वारा अपने सीट के लिए और नामांकन करवाने हेतु  कटारे लगी हुई है तो दूसरी तरफ  विधानसभा के चुनाव के चलते चुनाव आयोग MP Holiday Announced on Election Day घोषित कर चुकी है, जिससे कि सरकारी गैर सरकारी और सभी जगह अवकाश के कारण  ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके अलावा अन्य कहीं ऐसी सुविधा की गई है, जिसकी जानकारी आपको पोस्ट में बताई जाएगी.

School Holidays in November

MP Board Holiday List 2024

Bank Holiday

School Holidays List 2023 In India

School College 13 States Holidays

Table of Contents

Join

MP Holiday Announced on Election Day

MP Holiday Announced on Election Day: मतदान के बारे में यदि बात करें तो नागरिकों के लिए चुनाव आयोग ने कहीं ऐसे शब्द कदम उठाए हैं. जिसके चलते न केवल बुजुर्ग एवं विकलांग बल्कि उन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों का भी ख्याल रखा गया है. जिससे कि वह अधिक से अधिक संख्या में मतदान देने पहुंच सके मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी सरकारी गैर सरकारी एवं संस्थानों में MP Holiday Announced on Election Day की घोषणा की गई है.

जिससे कि आप उन निजी संस्थानों में भी कार्य करते हुए सरकार के द्वारा दिए गए अवकाश के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने पहुंच पाए और बहुमत के तौर पर आपके प्रतिनिधित्व का चयन किया जाए चुनाव आयोग ने 17 नवंबर को सभी प्रतिष्ठित सरकारी निजी संस्थाओं को बंद रखे जाने के साथ अन्य कहीं ऐसे निर्णय लिए हैं, जिससे कि घर बैठे हुए लोग भी मतदान कर सकेंगे जिन्हें पोलिंग बूथ पहुंचने में काफी समस्या हो सकती है.

MP Holiday Announced on Election Day Overview

Article Name MP Holiday Announced on Election Day
Year 2023
Election Date 17 Nov. 2023
State Madhya Pradesh 
Present CM Shivraj Singh Chohan 
Election Conduct By  Election Commission

 

MP Election Commission Declared Holiday For Voting

MP Holiday Announced on Election Day वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्य में बीजेपी शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. पिछले कितने सालों से शिवराज सिंह चौहान अपनी साख मध्य प्रदेश राज्य में बने हुए हैं. लेकिन फिर भी कांग्रेस का पूर्व जो प्रयास रहेगा कि वह शिवराज सिंह चौहान को CM से हटकर सीएम की कुर्सी पर बैठे लेकिन इस कड़ी टक्कर के चलने से पहले आपको यह देखना होगा, कि वर्तमान में चुनावी माहौल के चलते और आचार संहिता के दौर में दो कार्य एक साथ अपने-अपने स्तर पर जारी है जिसमें से वे सभी उम्मीदवार जो इलेक्शन के लिए खड़े होने जा रहे हैं.

उनके लिए कलेक्ट्री ऑफिस में टिकट पाना एक अहम मुद्दा बना हुआ है, तो दूसरी और चुनाव आयोग के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो इसकी चुनौती बनी हुई है. क्योंकि ज्यादा चुनाव सटीक रिजल्ट का कारण बनता है. यदि चुनाव ज्यादा मात्रा में अधिक मतदाताओं के द्वारा किए जाएंगे तो निर्णय सकारात्मक एवं सटीक प्राप्त होंगे.

 

MP Holiday Announced on Election Day
MP Holiday Announced on Election Day

 

Assembly Election 2023 Update 

इसी बीच विधानसभा के चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने  अन्य प्रकार के कार्यरत एंप्लॉई के लिए भी सुविधाओं का ध्यान रखा है कई लोग कैसे होते हैं जो बाहर रहते हैं, और अपने कार्यों के एवं व्यवसाय के  चलने के कारण संबंधित पोलिंग बूथ में आकर मतदान नहीं कर पाते हैं. इन सभी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए मध्य प्रदेश में हो रहे चुनाव के दिन 17 नवंबर 2023 को उन सभी निजी एवं सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में अवकाश रखे जाने की घोषणा की है.

लगभग पूरा मध्य प्रदेश MP Holiday Announced on Election Day का सेलिब्रेट करेगी और बढ़-चढ़कर मध्य प्रदेश विधानसभा हो रहे. चुनाव में भाग लेकर अपने उपस्थिति अपने प्रतिनिधि को चुनकर दर्ज करेगाइसके लिए चुनाव आयोग के द्वारा कहीं ऐसे अभियान भी चलाए जा रहे हैं. जिससे अधिक से अधिक चुनाव करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके.

MP Election Date 2023-24

आपको जानकर हिरानी होगी, कि इस बार चुनाव आयोग ने न केवल एंप्लोई का ख्याल रखा है. बल्कि उन बुजुर्ग 80 वर्ष के लोगों एवं विकलांग वर्ग के मतदाताओं का भी ध्यान रखा है. जो कि मतदान करने के लिए संबंधित कॉलिंग भूत में उपस्थित होने में सक्षम नहीं होते हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं, उन बुजुर्गों की और उम्र विकलांगों की जिनके लिए अब चुनाव आयोग घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए सुझाव दे रही है.

ऐसे में इसके चलते कड़ी निगरानी भी रखी जाएगी. जो भी हॉटस्पॉट युक्त पोलिंग बूथ है जहां पर अन्य चुनाव मामलों के चलते किसी भी प्रकार की हेरा फेरी होती है. वहां पर एक्स्ट्रा निगरानी रखने के दिशा निर्देश भी दिए हैं. ताकि सफलता से एवं पूरी जांच पड़ताल के साथ ईमानदारी से वोट किया जा सके. चुनाव आयोग ने उन सभी पोलिंग बूथ पर काफी शक्ति बढ़ा दी है जो की हॉटस्पॉट केंद्र के अंतर्गत आते हैं.

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs Related to MP Holiday Announced on Election Day

मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा के चुनाव कब है?

मध्य प्रदेश राज्य में विधानसभा के चुनाव 17 नवंबर 2023 को है इसी दिन इलेक्शन के लिए हॉलीडे अनाउंस किया गया है 

चुनाव आयोग के द्वारा मतदान बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किया जा रहे हैं?

चुनाव आयोग द्वारा मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए 80 से अधिक उम्र के एवं विकलांग लोगों हेतु घर पर चुनाव की सुविधा एवं17 नवंबर को हॉलीडे घोषित किया गया था कि सभी निजी एवं सरकारी संस्था के कार्यरत एम्पलाई वोटिंग करने के लिए आ सके.