MP Teacher on Election Duty List: शिक्षकों की ड्यूटी लगी चुनाव पर देखें ये लिस्ट

MP Teacher on Election Duty List: जैसा कि आप सभी जानते हैं, विधानसभा के चुनाव कई राज्यों में नजदीक है.कहीं राज्यों में चुनावी माहौल को देखते हुए आचार संहिता लगा दी गई है. ऐसे में अब MP Teacher on Election Duty List जारी करते हुए उन सभी शिक्षकों के बारे में जानकारी दे दी गई है. जिन्हें चुनावी ड्यूटी के अंतर्गत लगाया जाएगा, इस आचार संहिता एवं MP Teacher on Election Duty List 2023 को जारी होने के बाद लगभग 60 से 70% शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी में बधाई जाने की खबर मिली है.

जिससे कि छात्र-छात्राओं को काफी समस्या झेलनी पड़ेगी, वही देखा जाए तो चुनाव के ही दौरान विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक की परीक्षाएं भी नजदीक है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी समस्या MP Teacher on Election Duty List की बढ़ती हुई संख्या बनी हुई है. ऐसे में हम आपको विस्तार पूर्वक से Election Duty Official List के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ताकि आप एमपी टीचर लिस्ट देख पाए.

BPSC Teacher Result Kab Aayega

CTET Merit List pdf Download

SSC CGL Tier 1 Result

BSF Tradesman Result 2023 Date

Table of Contents

Join

MP Teacher on Election Duty List

MP Teacher on Election Duty List: विधानसभा और लोकसभा के चुनाव 5 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के बाद करवाए जाते हैं. वर्तमान में दिसंबर तक मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत कई राज्यों में चुनावी माहौल केमध्य नजर आचार संहिता लगा दी गई है. इस आचार संहिता के दौरान ही उच्च स्तर के शिक्षकों को एमपी टीचर और MP Teacher on Election Duty List में शामिल किया गया है. जिसे कहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा बनी हुई है. लगभग 60 से 70%उच्च स्तर के टीचरों को MP Teacher on Election Duty 2023 में लगाया गया है.

चुनावी ड्यूटी के दौरान ही इस समय पढ़ने के लिए अतिथि शिक्षकों की तैनाती छात्रों की पढ़ाई में बड़ी बाधा बनी हुई है. जिसे कहीं विद्यालय की शिक्षा में प्रभाव नकारात्मक देखने को मिला है. इधर पास में अर्धवार्षिक परीक्षा होने के कारण विद्यार्थियों का सिलेबस बीच में अटका पड़ा है.अगर चुनावी माहौल में 60 से 70% शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, तो उच्च माध्यमिक शिक्षकों की गैर मौजूदगी में छात्रों की दुविधा बढ़ सकती है.

MP Teacher on Election Duty List Overview

Article Name MP Teacher on Election Duty List
Type of Article Latest Update 
State Madhya Pradesh 
Election Vidhan Sabha 
Number of Teacher In List 60-70% 
Election DateNovember- December 2023 

 

MP Teacher on Election Official List 

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे, की वर्तमान में होने वाले चुनावी माहौल को देखते हुए सभी शिक्षकों को लगभग चुनावी तैयारी में लगा दिया गया है, जिसके चलते शिक्षकों की तैनाती से छात्रों के पढ़ाई में काफी समस्या बनी हुई है. इलेक्शन के दौरान शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में चुनावी  कार्य में लगाया जाता है. जिससे कि प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के छात्रों के लिए सेल्फ स्टडी के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता.

खबरों के अनुसार माने तो इस बार भी लगभग 60 से 70 फ़ीसदी शिक्षकों को तैनात किया जाएगा कहीं विद्यालयों की हालत तो इस प्रकार से हो गई है कि वहां एक भी शिक्षक विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए नहीं रख पा रहा इस स्थिति के मध्य नजर नियमित रूप से कक्षा अटेंड करने वाले शिक्षकों की अनुपस्थिति से विद्यालयों में ही नहीं बल्कि कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में भी अनियमित आ गई है. क्योंकि नियमित शिक्षक जिस प्रकार से अपनी संबंधित कक्षा के विषय के विद्यार्थी को स्पष्ट रूप से अनुभव करता है, वह अन्य शिक्षक नहीं कर पता है.

 

MP Teacher on Election Duty List
MP Teacher on Election Duty List

 

Election Duty List 2023

जब जब चुनावी ड्यूटी में शिक्षकों को तैनात किया जाता है, तब तब विद्यार्थियों के हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाने की आवश्यकता हो जाती है. लेकिन वह अनियमितता इन एक्स्ट्रा क्लास में नहीं रह पाती जो की लगातार चल रही टाइम तो टाइम की कक्षाओं में रहती है. जैसे ही चुनाव की रिजल्ट की घोषणा होगी.

सभी शिक्षक चुनावी कार्य से फ्री होंगे और उन्हें अपने संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों के सिलेबस को पूर्ण करने के लिए एक्स्ट्रा क्लास से लगानी पड़ेगी. हालांकि एक्स्ट्रा क्लास लगाने से सिलेबस कुछ मात्रा में कर तो हो जाएगा. लेकिन कुछ सुविधाओं एवं परेशानियों के चलते साथ ही साथ सरकारी विद्यालयों में चलने वाली लगातार छुट्टियां से भी विद्यार्थियों के सिलेबस व पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

MP Teacher on Election Duty List News

रणजीत सिंह चौहान प्राचार्य तथा कई प्रचलित शिक्षकों से वार्तालाप करने से जानकारी मिली है,कि कम राइस मॉडल स्कूल लगभग सभी टीचर ड्यूटी में देना होते हैं. जिस दिन ट्रेनिंग के लिए चुनाव की तैयारी में जाना होता है. उसे दिन विद्यार्थियों की क्लास लगाने में भी समस्याएं होती है. कभी-कभी तो क्लास लगा भी नहीं पाती है, जिसका सीधा नकारात्मक प्रभाव छात्रों की शिक्षा एवं रिजल्ट पर देखने को मिलता है.

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs Related to MP Teacher on Election Duty List

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कितने शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा?

कमरों के अनुसार मिली जानकारी से मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत होने वाले चुनाव में लगभग 60 से 70 फ़ीसदी शिक्षकों कोइलेक्शन ड्यूटी में लगाया जाएगा.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान विद्यार्थियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?

मध्य प्रदेश विधानसभा इलेक्शन के दौरान विद्यार्थियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जिससे उनके पाठ्यक्रमों शिक्षकों की अनुपस्थिति के चलते पूरा करने में काफी समस्याएं आएगी.