Prize Money Of ICC World Cup 2023: जानिए आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने पर कितने रुपए मिलेंगे

Prize Money Of Icc World Cup 2023: जैसा कि सभी क्रिकेट प्रेमी जानते होंगे, भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने वाला है। देश दुनिया में जितने भी क्रिकेट प्रेमी है, सभी को वर्ल्ड कप का इंतजार काफी बेसब्री से होता है। क्योंकि सभी फैंस चाहते हैं, कि उनके देश में इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आए। वैसे तो क्रिकेट की तरफ फैंस का ध्यान खींचने के लिए किसी भी तरह की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन हाल ही में icc द्वारा Prize Money Of Icc World Cup 2023 की घोषणा की गई है।

इस साल जितनी भी टीम है,वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली ,है उन सभी पर पैसों की बरसात होने वाली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा इस साल होने वाले 13वें वनडे वर्ल्ड कप के लिए जो प्राइस मनी घोषित की गई है, उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा इस साल 13वें वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asia Cup Points Table

IND Vs PAK Asia Cup Squad

India ODI World Cup 2023 Squad

Toll Tax Rules Changed

Income tax Refund Not Received

Table of Contents

Join

Prize Money Of Icc World Cup 2023

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत में 5 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ यानी की वर्ल्ड कप Prize Money Of Icc World Cup 2023 की घोषणा कर दी है। आईसीसी द्वारा निर्धारित किए गए टाइम के अनुसार 5 अक्टूबर से ICC ODI World Cup 2023 आयोजित होगा। जिसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें वर्ल्ड कप के लिए आपस में लड़ती हुई नजर आएगी।

विश्व में मौजूद सभी क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने की काफी बेसब्री होती है, जब से आईसीसी द्वारा ODI World Cup 2023 की डेट्स घोषित की है, सभी क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप से जुड़ी हर खबर पर नजर बनाए हुए हैं। l बात अगर Prize Money Of Icc World Cup 2023 की जाए तो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आगामी वर्ल्ड कप में करीबन 1 करोड डॉलर इनाम के रूप में देने वाला है। भारतीय रुपयों के अनुसार लगभग 83 करोड रुपए।

Prize Money Of Icc World Cup 2023 Overview 

 

Article Prize Money Of Icc World Cup 2023
Category CRICKET Update 
Cricket Board International Cricket Council 
World Cup Start date 5 October 2023 
PlaceIndia
Year 2023

 

Prize Money Of Icc World Cup 2023

इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी द्वारा जो प्राइस मनी घोषित की गई है, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस साल 5 अक्टूबर से odi World Cup शुरू हो रहे हैं,उसमें प्राइस मनी के रूप में जीतने वाली टीम को 33.17 करोड रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड कप में फाइनल हारने वाली टीम को यानी की उपविजेता टीम को लगभग 16.60 करोड रुपए की प्राइस मनी प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 6.63 करोड़ों रुपए की प्राइस मनी दी जाएगी. इसके अलावा ग्रुप स्टेज पर में जीतने पर विजेता टीमों को 33.17 लख रुपए की प्राइस मनी प्रदान की जाएगी। 5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी ODI World Cup 2023 शुरू हो जाएंगे। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीम में भाग लेगी जो आपस में 48 मुकाबला खेलेंगी।

 

Prize Money Of ICC World Cup
Prize Money Of ICC World Cup

 

Prize Money Of Icc World Cup 2023
Price Money For Winner Team33.17 crore( 4 Million dollar)
Price Money For Runner Up Team16.59 croce( 2 million dollar)
Semifinal Price Money 6.63 crore (800,000 Dollar)
Out From Round 82.92 lakh (100,000 dollar)
Loss match On Round33.17 lakh (40,000 Dollar

 

इस साल वर्ल्ड कप का यह टूर्नामेंट सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि वर्ल्ड कप के मुकाबले विश्व के अलग-अलग 10 स्थान पर खेले जाएंगे। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मैच प्रारंभ होंगे वर्ल्ड कप का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन टीम इंग्लैंड और रनर अप टीम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे। यह वर्ल्ड कप 46 दिनों तक चलने वाला है,इसकी तैयारी के लिए सभी टीम दो दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगी।

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQ Related To Prize Money Of Icc World Cup 2023

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा इस साल वर्ल्ड कप में जीतने वाली विजेता टीम को कितना प्राइस दिया जाएगा?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस साल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 33. 17 करोड रुपए यानी की 4 मिलियन डॉलर प्राइस मनी दी जाएगी।

ODI World Cup 2023 कब से प्रारंभ हो रहे हैं और पहला मैच किस टीम के बीच खेला जाएगा?

आईसीसी ODI World Cup 2023 5 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं और वर्ल्ड कप का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।