AAI Junior Executive Recruitment 2022: जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए करें आवेदन, देखें पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम AAI Junior Executive Recruitment 2022 के बारे में बात करने वाले हैं. हम आगे AAI Recruitment 2022 Notification PDF के बारे में भी बात करेंगे. साथ ही जानेंगे कि Aai recruitment 2022 junior executive syllabus क्या है. और इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ AAI Recruitment 2022 Qualification, AAI Recruitment 2022 Age Limit, AAI Junior Executive salary आदि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. यदि आप भी इस भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे.

AAI Recruitment 2022

यदि आप भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में करियर बनाने की इच्छुक हैं तो बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां इंजीनियरिंग क्षेत्र वाले लोगों के लिए निकाली गई है. यदि आप भी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, एएआई (Airports Authority of India, AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Junior Executive- Air Traffic Control) के पद पर कार्य करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, AAI Recruitment 2022 Qualification, AAI Recruitment 2022 Age Limit, Aai recruitment 2022 junior executive syllabus, AAI Junior Executive salary आदि सभी महत्वपूर्ण बातों पर हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं.

Join

AAI Recruitment 2022 Notification PDF

Airports Authority of India द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर यहां भर्ती निकाली है. इस भर्ती में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा और अंत में फाइनल सिलेक्शन दे दिया जाएगा. बता दें कि उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, वॉयस टेस्ट और पृष्ठभूमि सत्यापन के आधार पर चयनित किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू हो चुकी है. वही AAI Recruitment 2022 apply last date 14 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1000 चुकाने होंगे वही आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹81 निर्धारित किया गया है. AAI Junior Executive Exam Date अभी घोषित नहीं की गई है जो कि जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.

AAI Junior Executive Recruitment 2022 Overview

OrganizationAirports Authority of India
PostJunior Executive- Air Traffic Control
Vacancy4000
Salary40,000 – 1,40,000 Rupees Per Month
Start Date of  Apply15 June 2022
Last Date Of Apply14 July 2022
Official Websitewww.aai.aero
AAI Junior Executive Recruitment
AAI Junior Executive Recruitment

AAI Recruitment 2022 Qualification

AAI Recruitment 2022 Qualification की बात करें तो उम्मीदवार के पास फिजिक्स और मैथ्स के साथ बीएससी की 3 साल की डिग्री होना आवश्यक है. या फिर किसी भी विषय से इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिग्री होना आवश्यक है फिजिक्स और मैथ्स किसी भी एक सेमेस्टर में विषय होने चाहिए. योग्यता के लिए AAI Recruitment 2022 Notification PDF जरूर पढ़ें.

AAI Recruitment 2022 Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्र सीमा के लिए 14 जुलाई 2022 को आधार माना जाएगा. वही बता दें कि उम्र सीमा के मामले में पीडब्ल्यूडी को 10 साल, एसटी एससी को 5 वर्ष, और ओबीसी के लिए 3 वर्ष उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.योग्यता के लिए AAI Recruitment 2022 Notification PDF जरूर पढ़ें.

AAI Junior Executive salary

ऐसे सभी उम्मीदवार जो जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर अंतिम रूप से चयनित होंगे उन्हें ₹40000 से लेकर ₹140000 तक की सैलरी दी जाएगी. AAI Junior Executive salary के बारे में अधिक जानकारी के लिए AAI Recruitment 2022 Notification PDF जरूर पढ़ें.

AAI Recruitment 2022 Junior Executive Syllabus

AAI JE ATC Syllabus for the English Language

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Detection of Errors
  • Improving Sentences and paragraphs
  • Completion of paragraphs
  • Para jumbling
  • Fill in the blanks
  • Parts of speech
  • Modes of narration
  • Prepositions
  • Voice Change

AAI JE ATC Syllabus for Reasoning Ability

  • Seating Arrangement,
  • Syllogism,
  • Blood Relations,
  • Puzzles,
  • Inequalities
  • Input-Output,
  • Coding-Decoding
  • Data Sufficiency,
  • Order and Ranking,
  • Alphanumeric Series,
  • Distance and Direction,
  • Verbal and Non Verbal Reasoning

AAI JE ATC Syllabus for General Knowledge 

  • National and International Affairs
  • Current Affairs
  • Important Headquarters and their organizations
  • Books & Authors
  • Awards
  • Countries & Capitals
  • Currencies and Capitals
  • Sports and Entertainment
  • Government Rules and Schemes
  • Economy

AAI JE ATC Syllabus for General Aptitude (Numerical Ability)

  • Data Interpretation
  • Area & Volume
  • SI & CI
  • Time, Speed, Distance
  • Time & Work
  • Ratio & Proportion
  • Profit & Loss
  • Percentages
  • Averages
  • Numbers

AAI Junior Executive Syllabus for Paper 2

AAI JE ATC Syllabus for Physics

Electrostatics

  • Mechanics
  • Thermal Physics
  • Moving Charges with Magnetism
  • Modern Physics
  • Waves and Optics
  • Scalars and Vectors
  • Electricity
  • Miscellaneous

AAI JE ATC Syllabus for Maths

  • Binomial Theorem
  • Quadratic Equations
  • Straight Lines
  • Differential Equations
  • Integral (Definite & Indefinite)
  • Maxima & Minima
  • Differentiation
  • Limits
  • Matrices
  • Probability

AAI Recruitment 2022 Apply Online

  1. AAI Recruitment 2022आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर केरियर के विकल्प को चुनना है.
  3. इसके बाद वहां एडवर्टाइजमेंट में आपको AAI Junior Executive Recruitment 2022 पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है और लॉगइन करके आवेदन के लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी भरनी है.
  5. अब मांगी गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.

FAQs related to AAI Junior Executive Recruitment 2022

Q1. AAI Junior Executive Recruitment 2022 official website क्या है?

Ans.AAI Recruitment 2022 official website www.aai.aero है.

Q2. AAI Recruitment 2022 के लिए कितने पद निर्धारित किए गए हैं?

Ans. जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पद इस भर्ती के लिए निकाले गए हैं.

Q3. AAI Junior Executive salary क्या है?

Ans. जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए ₹40000 से ₹140000 तक की सैलरी निर्धारित की गई है.

APS Home PageClick Here

Leave a Comment