CBSE Time Table 2024 Changed – सीबीएसई ने परीक्षा से पहले बदला टाइम टेबल, नया समय सारिणी

अभी प्राप्त ताजा अपडेट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड के द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है आपको बता दें कि पिछले महीने ही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट को जारी किया गया था इसमें परीक्षाएं 15 फरवरी से परीक्षाएं करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब सामने आ रहा है कि कक्षा 10 तथा कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए CBSE Time Table 2024 Changed हो चुका है ऐसे में रिवाइज्ड डेट शीट का सर्कुलर जारी कर दिया गया है जिस संबंध में जानकारी के लिए आपको यह लेख लास्ट तक पढ़ना होगा।

CBSE Time Table 2024 Changed

बदले हुए संशोधित टाइम टेबल के अनुसार बोर्ड के द्वारा कुछ पेपरो की तिथियां में बदलाव किया गया है और यह जो भी बदलाव हुए हैं वह सभी सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं दोनों में ही किए गए हैं।

Join

CBSE Time Table 2024 Changed के मुताबिक कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो कि आगामी 4 मार्च 2024 को होना था उसे बदलकर 23 फरवरी 2024 को कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ कक्षा दसवीं की डिटेल पर जो 16 फरवरी को होना था वह अब 28 फरवरी 2024 को करवाया जाएगा। तथा जो पेपर 11 मार्च को कक्षा 12 का फैशन इंडस्ट्रीज का होने वाला था उसकी तारीख को बदलकर अब 21 मार्च 2024 कर दिया गया है। 

2024 Time Table changed Overview

Topic CBSE Time Table 2024 Changed
BoardCBSE
Exam NameHigh School and Intermediate exam CBSE Board 
Time table release date 12 December 2023
CBSE board 10th class exam date15 February to 13 march 2024
CBSE board 12th class exam date15 February to 2 April 2024
Website www.cbse.gov.in 

 

CBSE Time Table 2024 Changed
CBSE Time Table 2024 Changed

 

CBSE Time Table 2024 Changed Class 10th

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 2024 सत्र के लिए परीक्षा की तिथियां में जो संशोधन किया गया है उसकी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी। अतः समस्त उम्मीदवारों को चाहिए कि वह अपनी सीबीएसई डेट शीट को पुनः रिवाइज्ड डेट शीट 2024 को डाउनलोड कर ले ताकि उन्हें भविष्य में समस्या का सामना न करना पड़े।

इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीबीएसई के CBSE Time Table 2024 Changed Class 10th डेट शीट को समझना चाहिए। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं CBSE Time Table 2024 Changed के आधार पर 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है। इसी प्रकार से कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रही है। सभी परीक्षाओं समय सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक रहेगी।

How to Check Changed Date Sheet 2024 CBSE Board

  1. सबसे पहले आप सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @cbse.gov.in पर क्लिक करेंगे। 
  2. इसके बाद आपको मुख्य वेबसाइट पर क्लिक करके होमपेज पर आना होगा। 
  3. होम पेज पर ही आपको हाल ही के सीबीएसई सर्कुलर डेट शीट फॉर क्लास 10th और 12th तथा डेट शीट क्लास 10th रिवाइज्ड और डेट शीट क्लास 12th रिवाइज्ड पीएफ पर क्लिक करके आगे आना होगा। 
  4. जैसे ही आप क्लिक कर देते हैं उसके बाद आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाती है।
  5. जहां पर आप तारीख के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 
  6. आप चाहे तो इस पेज को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
  7. तथा भविष्य संदर्भ के लिए आप इस पेज की एक हार्ड कॉपी सुरक्षित अपने पास रख सकते हैं। 
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com