E- Shram Card Registration 2022: ई श्रम कार्ड के तहत रजिस्ट्रेशन करने पर मिलेंगे ₹500, तीसरी किस्त ₹500 की जारी, जल्दी चेक करें

मित्रों, हमारा देश भारतवर्ष पिछले कई वर्षों से बेरोजगारी का डटकर सामना कर रहा है । हमारे देश में बेरोजगारी दर इतनी बड़ी हुई है कि देश का हर पढ़ा-लिखा युवा परेशान है, हमारे देश के लोगों की खासकर युवा वर्ग की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, इसी दरमियान सरकार ने मजदूरों और श्रमिकों का e- Shram Card registration 2022 करवाने के लिए वेबसाइट www.eshram.gov.in लॉन्च किया है। मित्रो देर किस बात की e sharm card registration 2022 करवाने के लिए आप https://register.eshram.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना eshram card प्राप्त कर केंद्र सरकार द्वारा dbt के माध्यम से सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

E Shram Card Registration 2022

E shram card Registration Process के लिए अनपढ़ दिहाड़ी मजदूर किसान और कुछ छात्र भी आवेदन करने के योग्य होते हैं। e shram card Registration process 2022 के तहत अब तक लगभग 27 करोड से अधिक लोगों ने अपना श्रमिक कार्ड में रजिस्ट्रेशन  करवा दिया है। उत्तर प्रदेश के लोगों ने सबसे अधिक मात्रा में श्रम कार्ड बनवाए हैं हालांकि दूसरे अन्य राज्यों में श्रमिक कार्ड बनवाने में इतनी होड़ नहीं है।  E shram card registration process के लिए ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है जो व्यक्ति e shram card 2022 बनवा लेता है, उसे एक विशिष्ट पहचान संख्या UAN करवाया जाता है सरकार का लक्ष्य है, की E Shram Card registration process के तहत 30 करोड़ श्रमिकों को श्रमिक कार्ड से जोड़ दिया जाए।

Join

E Shram Card benefits 2022

ई श्रम कार्ड द्वारा  ई श्रम कार्ड धारकों को निम्न e shram card benefits प्रदान किए जाते हैं।

  • e shram card bearers को 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेने के उपरांत 3000 ₹ की eshram card pension हर महीने प्रदान की जाती है।
  • e shram card bearer को 60 वर्ष की आयु तक किसी भी ऐक्सिडेंट होने पर बीमा कवरेज मिल जाता है।
  • किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर e shram card bearer को ₹ 50000 का बीमा कवर प्राप्त हो जाता है।
  • जितना मासिक भुगतान योगदान e shram card installment के लिए आप करेंगे उतना ही योगदान भात सरकार भी करती है।
  • यदि आप e shram card के मालिक हैं , तो आप विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • दुर्भाग्यवश आपकी मृत्यु के उपरांत e shram card के सभी लाभ , लाभार्थी की पत्नी को हस्तांतरित कर दिए जाते हैं।

E shram Card registration 2022 Overview

Article titleE shram card registration 2022
Necessary documentsAadhar card , mobile number etc.
Year2022
Total issued cards till now27 crores
BenefitsVarious government schemes
Age limits16 to 59 years old
Official websitehttps://eshram.up.gov.in
E shram Card registration 2022
E shram Card registration 2022

Labour card registration 2022, eligibility criteria

  • यदि आप e shram card registration 2022 के तहत रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आपके लिए भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • यदि आप e shram card registration 2022 के तहत ऑनलाइन एप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • E shram card में आवेदन करने के लिए आपके पास एक लीगल आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपको e shram card registration 2022 के तहत 50₹ या 100 ₹ का अंशदान करना होगा और इतना ही अंशदान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • E shram card registration करवाने से पूर्व आपके पास बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

How to apply for e shram card online registration 2022

  • E Shram card registration के तहत अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना परमानेंट आधार लिंक मोबाइल नंबर इनपुट करना है।
  • EFPO और ESIC वाले ऑप्शन पर यस या नो करें।
  • लास्ट में सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • अब आपके परमानेंट आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को डालिए।
  • ओटीपी डालते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको बड़ी सावधानी से अपना फॉर्म भरना पड़ेगा। इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे।
  • इसके बाद आपको अपना UAN Card मिल जाएगा।

E shram card helpline number

मित्रों, अगर आपको श्रम कार्ड के तहत किसी भी समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है या फिर आपको e shram card yojana  के बारे में किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत है तो फिर आप e shram card helpline numbers पर संपर्क कर सकते हैं।

  • ई श्रम  टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है , 14434 इस नंबर पर आप सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक सोमवार से शनिवार तक कभी भी कॉल कर सकते हैं।
  • Email:- eshramcare- mole@gov.in
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय फोन नंबर :– 011 – 23389928

E Shram card category holders

  • खाना बनाने वाली बाई
  • गार्ड
  • नाई
  • मोची
  • बढ़ई
  • बिजली वाला
  • टाइल्स वाला
  • वेल्डिंग करने वाला
  • खेत में काम करने वाले मजदूर और नरेगा मजदूर
  • सफाई कर्मचारी
  • मंदिर पुजारी
  • विभिन्न कंपनियों की डिलीवरी पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय
  • डेरी वाले
  • पंचर वाली
  • सेल्समैन ,हेल्पर
  • ऑटो वाले
  • मछुआरे
  • कुली
  • रिक्शा वाले
  • भीख मांगने वाले
  • वेंडर
  • मूर्ति निर्माण करने वाले
  • भट्टे में काम करने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • और इन्हीं के समान अन्य व्यवसाय वाले आदि

FAQs related to E shram Card registration 2022

प्रश्न 1 e shram card yojana 2022 का लाभ किस किसको मिलेगा?

उत्तर ई श्रम योजना का लाभ सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को मिल रहा है।

प्रश्न 2 e shram card yojana 2022  का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं?

उत्तर  e shram card yojana का पैसा ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको उमंग डिजी लॉकर एप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा आपको अपने e shram वाले मोबाइल नंबर से ही  उमंग या डिजिलॉकर एप्लीकेशन की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा , यहां आपको pfms के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और अपना बैंक और अकाउंट नंबर डालकर सबमिट करने के बाद आपका e shram card yojana का पैसा अगर आपको मिला होगा तो वह आपके सामने आ जाएगा।

प्रश्न 3 e shram card yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर e shram card yojana की आधिकारिक वेबसाइट है , https://eshram.gov.in/

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE