Eye Flu Thik Kaise Kare: आई फ्लू ठीक करने का अचूक तरीका, 8 घंटे में होगा आई फ्लू गायब

Eye Flu Thik Kaise Kare: जब भी मानसून की दस्तक होती है.किसी ना किसी प्रकार की बीमारियों को नमी के कारण लेकर आता है. उसी प्रकार हाल ही में Eye Flu Remedy जैसी बीमारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है.आई फ्लू नाम की आंखों की इस बीमारी नहीं लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस नई बीमारी के चलते प्रत्येक पीड़ित यही चाहता है, कि Eye Flu Thik Kaise Kare? आंखों के विशेषज्ञों के अनुसार माने तो कुछ महत्वपूर्ण सुझाव आंखों की केयर के लिए दिए गए हैं.

जिससे आई फ्लू जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को Eye Flu Treatment at Home करने में आसानी होगी. Eye Flu की इस नई बीमारी के बारे में कहीं व्यक्ति को अभी तक जानकारी नहीं है. इसे संबंध में आज हम आपको Eye Flu Kaise Failta? Eye Flu Thik Kaise Kare? Eye Flu Drop Name इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताएंगे. ताकि आप आई फ्लू के प्रकोप से बच सकें. अतः पोस्ट में दिखाए गए उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दें जो Eye Flu होने से आपको बचा सकता है.

8th Pay Commission Latest News

7th pay Commission DA Hike

7th Pay Commission Hike DA

Petrol Diesel Lpg Price

Table of Contents

Join

Eye Flu Thik Kaise Kare

Eye Flu Thik Kaise Kare: भारत जैसे देश में मानसून का आगमन  मध्य जून से सितंबर के बीच में रहता है. मानसून के चलते नमी के कारण कई बीमारियां अपने पैर पसार ती है. पिछली बार कोरोना के चलते देश को ही नहीं बल्कि दुनिया को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. कहीं लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. लेकिन अब भारत जैसे देश में Eye Flu नाम की एक और बीमारी लगातार अपने पैर पसार दी जा रही है. राज्यों में इस इंफेक्शन के चलते रोजाना कई मामले देखे जा रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति घरेलू उपायों के माध्यम से इस बीमारी से निदान पाना चाहता है.

Eye Flu की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों में से आपका यह जानना भी आवश्यक है.कि आखिरकार इसके लक्षण क्या होते हैं? तो आपको बता दें, कि जिस भी व्यक्ति को यह बीमारी होती है. उसकी आंखें पूरी तरीके से लाल और गुलाबी हो जाती है. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की आंखें सफेद सफेद पीक के समान जम जाती है. यह आईपीएल दो प्रकार का हो रहा है. एक प्रकार के आईसीयू में इंफेक्शन तो होता है. परंतु संक्रमण नहीं होता और दूसरे प्रकार के आई फ्लू से इंफेक्शन के साथ  एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की आंखों में देखने से संक्रमण की संभावनाएं बढ़ जाती है, जो कि बीमारों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण बना हुआ है.

Eye Flu Thik Kaise Kare Overview

 

Article Name Eye Flu Thik Kaise Kare
IdentifyRead Eye 
Type of Flu Contagious
Reason Demp 
Location India

 

Eye Flu Treatment At home

  1. शहद का उपयोग-: आप घरेलू नुस्खे आजमा कर आई फ्लू सही करना चाहते हैं. तो आपको यहां पर कुछ महत्वपूर्ण उपाय के बारे में बताया जा रहा है.जैसे कि आपको सबसे पहले कंजेक्टिवाइटिस के लिए कुछ घरेलू उपाय करने चाहिए शहर आंखों की एक बीमारी को ठीक करने का सबसे कारगर उपाय है. जोकि एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण जाना जाता है.आई फ्लू में शहद का इस्तेमाल करने के लिए आप एक गिलास में पानी लेकर उसमें दो चम्मच शहद मिलाइए और इस शहद वाले पानी को अपनी आंखों से धोए इस शहद को पानी के साथ लगाने पर आपकी आंखों की जलन और दर्द को दूर किया जा सकता है.
  2. गुलाब जल-: आई फ्लू के इलाज के लिए आप एक और प्रयोग कर सकते हैं. जिसमें आपको गुलाब जल का भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है. क्योंकि गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जिसके कारण कीटाणुओं को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं. इसे आंखों पर लगाने से आई फ्लू जैसी बीमारी में थोड़ा आरम एवं आंखों को ठंडक पहुंचती है. थोड़ा सा गुलाब जल आंखों की सुरक्षा करता है.

 

Eye Flu Thik Kaise Kare
Eye Flu Thik Kaise Kare

 

Eye Flu Kitne Din Me Thik Hota Hai 

अगर आप Eye Flu को ठीक करना चाहते हैं तो निम्न नुस्खे आजमाएं.

  1. आलू-: आई फ्लू से छुटकारा पाने के लिए आपको आलू का इस्तेमाल करना है. आलू के माध्यम से भी आप आई फ्लू जैसी बीमारियों की दिक्कत को कम कर सकते हैं. एक आलू का टुकड़ा लीजिए और फिर इसे अपनी आंखों पर रख कर देखें आंखों पर आलू को काटकर 10 से 15 मिनट तक रखें उसके बाद आपको ठंडक मिलेगी.   
  2. तुलसी-: वैदिक रूप से तुम थी कहीं औषधियों के रूप में लाभकारी सिद्ध हुई है. क्योंकि एंटीबैक्टीरिया एवं एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं. तुलसी के पत्ते को आप रात भर भिगोकर रखें और सुबह तुमसे वाले पानी को आंखों से  अच्छे से धो लें और फिर परिणाम देखें.
  3. हल्दी-: हल्दी का उपयोग करके भी आप इस प्रकार की बीमारी में थोड़ा आराम पा सकते हैं. क्योंकि हल्दी में एंटी बैक्टीरियल एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं जो संक्रमण को रोकने में मदद करता है. ऐसे में आपको गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसे  मिलाना है. और फिर रुई  को हल्दी के पानी में भिगोकर आंखों पर लगाइए  आप के दर्द के साथ संक्रमण में भी आराम मिलेगा.इस प्रकार से कई नुस्खे आजमा कर आप आई फ्लू की बीमारी को अपने कंट्रोल में एवं कम कर सकते हैं जिसमें जल्द सुधार देखा जाएगा.

FAQs Related to Eye Flu Thik Kaise Kare

आई फ्लू को सही करने के नुस्खे बताइए ?

आई फ्लू को सही करने के लिए आपको घर पर ट्रीटमेंट के कहीं उपाय पोस्ट में ऊपर बताए गए हैं. 

आई फ्लू कैसे फैलता है?

जब किस रोग से पीड़ित व्यक्ति किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति की आंखों में देखता है या किसी भी प्रकार से आंखों पर हाथ लगाकर संपर्क में आता है तो इसके माध्यम से आईएफ यू फैल सकता है. 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com