Fastag Monthly Pass Recharge 2024 – अनेक तरीको से मजे उठाओ, मौज हो गई

आपने टोल प्लाजा पर हर घंटे हजारों गाड़ियों को पास होते हुए देखा होगा, चाहे गाडियां दूर की हों, या पास की हों, सभी को जानकारी के अभाव में पूरा शुल्क अदा करना पड़ता है, यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप यदि टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी पर किसी भी दिशा में रहते हैं, तो आपको मासिक पास प्राप्त करने का अधिकार होता है तो आपको हम स्पष्ट करवा दें कि आज का लेख Fastag Monthly Pass Recharge 2024 के अंतर्गत हम इसी विषय पर आपके साथ चर्चा करने जा रहे हैं। लिहाजा आपको चाहिए कि आप इस लेख में लास्ट तक बने रहें। तथा fastag के संबंध में संपूर्ण जानकारी हासिल करें।

Fastag Monthly Pass Recharge 2024

अगर हम फिरोजाबाद जिले की ही बात करें तो आपको जानकारी होगी ही कि फिरोजाबाद जिले की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल टूंडला और गुराऊ अर्थात कटफोरी पर पड़ते हैं। अगर फिरोजाबाद जिले के ही किसी व्यक्ति को फिरोजाबाद जिले की सीमा पास करनी हो, तो उसे डबल टोल का सामना करना पड़ता है तो उस व्यक्ति के लिए Fastag Monthly Pass Recharge 2024 के संबंध में जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है। 

Join

तो आइए इस लेख में लास्ट तक चलिए, और fastag के संबंध में वह सब जानकारी प्राप्त कीजिए जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। 

TopicFastag Monthly Pass Recharge 2024
Beneficiaries All Indians
Fastag Recharge typeAll banks and application 
Year2024
Fastag established in2014
Fastag beneficiaries Time saving 

Fuel saving

Fastag Monthly Pass Recharge 2024
Fastag Monthly Pass Recharge 2024

 

Monthly Pass Fastag Recharge

Fastag एक ऐसा माध्यम जो असल में बहुत ही फायदेमंद है, सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका समय की काफी बचत हो जाती है। और आपको टोल के दरमियान लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से भी काफी मदद प्राप्त होती है। 

इसके साथ-साथ ही आपको fastag के रिचार्ज का उपयोग करने से ईंधन की भी काफी बचत हो जाती है। Monthly Pass Fastag Recharge करने से आपको असल में समय और ईंधन की काफी सहूलियत प्राप्त होती है। तो आइए जल्द ही अपना Fastag Monthly Pass Recharge 2024 का आनंद लीजिए।

Fastag Monthly Pass Recharge 2024 Online

  1. अब आप अपने फोनपे एप्लीकेशन के माध्यम से भी fastag को रिचार्ज करते हैं इसके लिए आपको फोन पर एप्लीकेशन को खोलना होगा, 
  2. तथा होमपेज पर ही रिचार्ज और पे बिल का ऑप्शन प्राप्त होगा यहां पर आपको see all के टैब पर क्लिक करना होगा। 
  3. अब आपको यहां पर fastag रिचार्ज का ऑप्शन प्राप्त होगा। 
  4. आपको इस पर क्लिक करके अपनी बैंक का चुनाव करना होगा और अपना व्हीकल नंबर भी लिखना होगा। 
  5. इसके बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देना होगा। 
  6. इस प्रकार से आपके सामने fastag अकाउंट की सारी इनफार्मेशन आ जाएगी। 
  7. Fastag Monthly Pass Recharge 2024 Online के अंतर्गत अब आप यहां पर उसे बैंक को चुनेंगे, जिससे कि आपको fastag का रिचार्ज करना है। 
  8. सबसे अंत में आपको बैंक का चुनाव करने के बाद pay बिल को चुनकर रिचार्ज राशि एंटर करके पेमेंट करने के लिए अपना पिन नंबर लिखना होगा। 

How to Recharge Fastag from Google pay

  • अगर आप गूगल पे के द्वारा fastag रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • तो आपको अपने फोन में गूगल पे एप्लीकेशन को खोलकर pay through UPI ID करो के विकल्प को चुनकर अपनी गाड़ी नंबर और बैंक का नाम लिखना होगा। 
  • Fastag Monthly Pass Recharge 2024 के अंतर्गत आपको अपने fastag अकाउंट में राशि डाल देनी होगी। 

How to recharge Fastag by SBI website

  • अब आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपना fastag कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होम पेज पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड भर देना होगा। 
  • इसके बाद आपको वह राशि एंटर करनी होगी जिससे कि आप अपना फास्ट ट्रैक रिचार्ज कर रहे हैं। इसके बाद आपको अपनी सुरक्षा से इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट या यूपीआई के माध्यम से भुगतान को चुनकर पेमेंट कर सकते हैं। 
  • इस प्रकार से जैसे ही आप पेमेंट कर देते हैं राशि आपके फास्टैग खाते में सफलतापूर्वक आ जाती है। 

Fastag Monthly Pass

Vehicle typeजीप बेन कर टाटा ace और ही प्रकार के अन्य व्यापारिक वहांलाइट कमर्शियल वाहन दो एक्सलबस 3 एक्सलट्रक 3 एक्सलबस 2 एक्सल, मिनी बस ट्रक दो एक्सलहैवी निर्माण मशीनरीट्रक 7 एक्सेलट्रक 4,5,6 एक्सेल
Threshold Amount0200500500500500500500
Security Deposit 200300400500400500500500

How to Check Fastag Balance Details

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर के माध्यम से my Fastag app डाउनलोड करना होगा। 
  • इसके उपरांत आपको होम पेज पर आकर आपको लोगों डीटेल्स लिख देनी होगी। 
  • इस प्रकार से आप अपने प्रश्न How to Check Fastag Balance Details के लिए बैलेंस चेक कर पाएंगे। 
  • या फिर 8884333331 पर मिस कॉल देकर भी अपने अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com