Government Free Online Course With Certificates: गवर्नमेंट करवा रही है मुफ्त कोर्सेज, साथ ही मिलेगा सर्टिफिकेट

Government Free Online Course With Certificates: आज नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास डिग्री होने के साथ-साथ स्किल्स का होना भी बहुत जरूरी है। जिसके लिए वे अलग से ऑनलाइन कोर्सेज भी करते हैं। लेकिन यह कोर्सेस काफी महंगे होते हैं, जो हर विद्यार्थी अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी कोई ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं, और उसकी फीस अवार्ड करने में सक्षम नहीं है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है।

क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Government Free Online Course With Certificates के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कोर्सेस आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं, और आपको एक अच्छी नौकरी दिलाने में भी सहायक साबित हो रहे हैं। अगर आप Government Free Online Course With Certificates के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

Table of Contents

Join

Government Free Online Course With Certificates

टेक्निकल एवं अन्य प्रोफेशनल फील्ड में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल्स सीखने का एक बहुत ही बेहतरीन अवसर है, और इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की फीस भी नहीं देनी होगी। बता दें की Government Free Online Course With Certificates के चलते अब युवाओं को स्किल्स सीखने के लिए किसी प्रकार की फीस पे नहीं करनी होगी।

हालांकि इस समय केवल कुछ चुनिंदा कोर्सेज को भी फ्री में प्रवाहित करवाया जा रहा है लेकिन जल्द ही अन्य कोर्सेज को भी युवाओं के लिए फ्री करवा दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी को केवल संबंधित प्लेटफार्म की वेबसाइट पर जाकर साइनी निकलना होता है। इसके बाद भी वहां मौजूद कोर्स इसमें से अपने लिए उपयुक्त कोर्सेज को चुन सकते हैं। Government Free Online Course With Certificates करवाने वाले प्लेटफॉर्म्स की जानकारी आगे आर्टिकल में बताई गई है।

Government Free Online Course With Certificates Overview

 

TopicDetails
ArticleGovernment Free Online Course With Certificates
Category Free Government Courses
Mode of CourseOnline
Fees Applicable NIL

 

Free Government Courses Name And Platforms

नीचे फ्री कोर्सेज प्रोवाइड आने वाले प्लेटफार्म एवं उनके कोर्सेज के बारे में बताया गया है। 

Course PlatformDuration
Python for Absolute BeginnersAICTE 2 Hrs
A Practical Introduction to Cloud ComputingAICTE3 Hrs
A brief course on Superconductivity Swayam4 weeks
Advanced Corporate StrategySwayam6 weeks
AI: Constraint SatisfactionSwayam8 weeks
Analytical TechniquesSwayam15 weeks
Innovation and Information Technology ManagementSwayam6 weeks
Financial Accounting and AnalysisSwayam6 weeks
Basic Principles and Calculations in Chemical EngineeringSwayam12 weeks
Android Mobile Application DevelopmentSwayam12 weeks

 

 

Government Free Online Course With Certificates
Government Free Online Course With Certificates

 

Online Free Courses 2023

भारत सरकार द्वारा देश के विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत की गई है। एक ओर से पूरी तरह निशुल्क और ऑनलाइन है, जिन्हें घर बैठे ही सीखा जा सकता है। इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स से ऑनलाइन क्लासेस पढ़ने के साथ साथ विद्यार्थियों को प्लेटफार्म द्वारा दिए गए असाइनमेंट को भी पूरा करना होता है और इसके साथ ही इनकी ओर से आयोजित परीक्षा में भी भाग लेना होता है जिसके द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट विद्यार्थी के रिज्यूमे की वैल्यू को बढ़ा देता है। घर बैठे-बैठे ही स्किल्स ऑयल नए कोर्स को सीखने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है, जिसके लिए विद्यार्थी को किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं देना होता है। यहां तक की अब स्वयं प्लेटफार्म को  इंजीनियरिंग कॉलेजेस ने कंपलसरी भी कर दिया है ताकि विद्यार्थी अपने सिलेबस के साथ-साथ अन्य स्किल्स को भी डेवलपर कर सकें। 

How To Do Free Online Courses

इंटरनेट पर कई ऑर्गेनाइजेशंस और वेबसाइट मौजूद है जो फ्री में टेक्निकल कोर्सेज के साथ अन्य कोर्सेज भी करवाते हैं, जिसमें डिप्लोमा कोर्स डिग्री कोर्स और प्रोफेशनल कोर्स शामिल है। कोरोना काल के बाद इन कोर्सेज की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। स्वयं और एआईसीटीई जैसे प्लेटफार्म पर कई सारे फ्री कोर्सेज मौजूद है जो 2 से 3 घंटे से लेकर 4 हफ्तों की अवधि तक के हैं। कुछ टॉप कोर्सेज जिन्हें विद्यार्थी ज्यादा करना पसंद कर रहे हैं, उनमें मशीन लर्निंग, आईबीएम डेटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, क्लाउड कम्प्यूटिंग, साइंस ऑफ वेल बीइंग, IOS डेवलपर जैसे कोर्सेज शामिल हैं। इसके अलावा आप कौरसेरा (Coursera) प्लेटफार्म से भी कई प्रोफेशनल कोर्सेज फ्री में कर सकते हैं।

Free Online Courses Benefits

इंटरनेट पर ढेरों वेबसाइट से मौजूद है जहां से आप फ्री में ले सकते हैं लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अगर आप सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कुछ चुनिंदा प्लेटफार्म से कोर्स करना चाहिए। इन प्लेटफॉर्म से कोर्स करने के कई सारे फायदे हैं, ये फ्री होने के साथ साथ आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं, जो आपके लिए नौकरी प्राप्त करते वक्त काफी काम आते हैं। आज डिग्री करने के साथ साथ अन्य एडिशनल कोर्स करना भी काफी आवश्यक हो गया है। ऐसे में इन प्लेटफोर्म्स के द्वारा आपको निशुल्क ही कई सारे कोर्सेज करने को मिल जाते हैं।

FAQs related to Online Course With Certificates

सरकार द्वारा कौनसे ऑनलाइन कोर्स शुरू किए गए हैं?

सरकार द्वारा क्लाउड कम्प्यूटिंग, एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड एनालिसिस जैसे ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं।

सबसे अच्छे फ्री कोर्सेज कौनसे हैं?

डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, एआई में मास्टर ऑफ साइंस,ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट आदि कुछ पॉपुलर कोर्सेज हैं।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here