March Month Bank Holidays: बैंक जाने से पहले देखे इन छुट्टियों को, मार्च महीने में रहेगी इतनी छुट्टियां

March Month Bank Holidays: मार्च महीने में होली के आने के साथ ही कई और छुट्टियां पड़ रही हैं। इसके अलावा March Month Bank Holidays के चलते बैंकों में भी कई दिनों पर Bank Holidays in March पड़ रहे हैं। बैंकों में न केवल त्योहार के कारण बल्कि साप्ताहिक छुट्टियों के चलते थे March Month Bank Holidays रहेंगे। बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। बैंक में रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को भी छुट्टियां रहती हैं। बैंक में होली के पर्व और रामनवमी जैसे त्योहारों पर छुट्टियां रहेंगी।

त्योहार के अलावा साप्ताहिक अवकाश के कारण इन दिनों बैंक बंद रहेंगे इसलिए अगर आप को बैंक से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण कार्य है तो आपको छुट्टियों के पहले ही उन्हें पूरा कर लेना चाहिए ताकि बाद में बैंक बंद होने के कारण आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं मार्च महीने में बैंक की किस दिन और कितने दिन की छुट्टियां हैं।

School Holidays List 2023 In India

School College 13 States Holidays

MP Government Holidays List

Government Holiday

Table of Contents

Join

March Month Bank Holidays

March Month Bank Holidays की अगर बात करें तो इस महीने में बैंक कई अवसरों पर बंद रह सकता है इसलिए अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण कार्य है तो आपको March Month Bank Holidays देखकर उससे पहले ही अपने कार्यों को पूर्ण कर लेना चाहिए ताकि बाद में बैंक की छुट्टी के चलते आपका कोई कार्य अधूरा ना रह जाए। हालांकि किसी भी क्षेत्र के बैंक की छुट्टी सार्वजनिक अवकाश के अलावा स्थानीय अवकाश पर भी निर्भर करती है।

कई जगहों के स्थानीय अवकाश होने के चलते उस क्षेत्र के बैंकों में भी अवकाश होता है जबकि अन्य जगह अगर यह स्थानीय अवकाश लागू नहीं होते तो वहां बैंक का काम सुचारु रुप से चलता रहता है। इसलिए आपको March Month Bank Holidays List देखकर यह भी ध्यान रखना है कि इस दिन सार्वजनिक लिया स्थानीय अवकाश के होने के चलते आपके क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे या नहीं 

March Month Bank Holidays Overview

 

TopicDetails 
ArticleMarch Month Bank Holidays
Category Bank Holidays
PlaceIndia
Month March
Year2023

 

March Month Bank Holidays
March Month Bank Holidays

 

Bank Holidays in March List

 

DateFestivalDay
3 मार्च 2023चापचर कूटशुक्रवार
5 मार्च 2023सार्वजनिक अवकाश रविवार
7 मार्च 2023होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रामंगलवार
8 मार्च 2023होलीबुधवार
9 मार्च 2023होलीगुरुवार
11 मार्च 2023साप्ताहिक अवकाश (दूसरा शनिवार)शनिवार
12 मार्च 2023सार्वजनिक अवकाशरविवार
19 मार्च 2023सार्वजनिक अवकाशरविवार
22 मार्च 2023गुड़ी पड़वा/तेलुगु नववर्ष/पहला नवरात्रबुधवार
25 मार्च 2023साप्ताहिक अवकाश (चौथा शनिवार)शनिवार
26 मार्च 2023सार्वजनिक अवकाशरविवार
30 मार्च 2023श्री राम नवमी त्यौहारगुरुवार

 

12 Bank Holidays in March Month

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि मार्च महीने में बैंकों को कुल मिलाकर छुट्टी मिलेगी। हालांकि यह संख्या स्थानीय और सार्वजनिक अवकाश के लागू होने के चलते कम या ज्यादा हो सकती है। मिजोरम में 3 मार्च 2023 को चापचर कुट के अवसर के चलते बैंक बंद रहेंगी। लेकिन मिजोरम के अलावा अन्य प्रदेश एवं इलाकों में जहां यह त्यौहार नहीं मनाया जाता है या इसकी मान्यता नहीं है वहां बैंकों में अवकाश नहीं होगा। इसके बाद 5 मार्च को रविवार होने के चलते सभी बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा। वही साथ तारीख को होलिका दहन क्या अवसर पर कई जगहों पर बैंक बंद हो सकते हैं जबकि 8 एवं 9 तारीख को अलग-अलग लोगों की मान्यताओं के अनुसार होली होने के चलते अवकाश दिया जा सकता है। जिसके कारण कई जगहों पर 8 मार्च को होली मनाने के चलते अवकाश होंगे तो कहीं कहीं यह अवकाश 9 मार्च को रखा जाएगा। 

Net Banking is Available on All Holiday Days

बैंक बंद होने के चलते कई लोग जिन्हें बैंक संबंधित काम हो उनके काम रुक सकते हैं, लेकिन नेट बैंकिंग करने वाले ग्राहकों पर यह बात लागू नहीं होती है क्योंकि नेट बैंकिंग के जरिए अवकाश के दिनों में भी बैंक का काम किया जा सकता है। नेट बैंकिंग की सुविधा के चलते ग्राहक अपने घर में बैठकर ही अपने बैंक संबंधित काम को पूरा कर सकते हैं। नेट बैंकिंग की सुविधा 24 घंटे अवेलेबल होती है। जिसके जरिए ग्राहक ऑनलाइन पैसे भेजने या भुगतान प्राप्त करने की सुविधा का फायदा उठा सकता है। हां लेकिन एटीएम पर 24 घंटे कैश अवेलेबल न होने की समस्या हो सकती है। इसलिए ग्राहक चाहे तो पहले ही एटीएम से कैश निकाल कर रख सकते हैं ताकि उन्हें बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। आजकल वैसे भी नेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले लोग बेहद कम ही बैंक जाते हैं। लेकिन ऐसे कई अन्य ग्राहक भी हैं जिन्हें नेट बैंकिंग का उपयोग करते नहीं आता है तो उन्हें अपने बैंक से जुड़े छोटे-मोटे कामों के लिए भी बैंक जाना पड़ता है।

FAQs related to March Month Bank Holidays

रामनवमीं कब है?

रामनवमीं 30 मार्च को है।

गुड़ी पड़वा कब आ रही है?

गुड़ी पड़वा 22 मार्च 2023 को आ रही है।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here