MP B.Ed. Copy Checking News 2023: जीरो नंबर वालों की दोबारा होगी कॉपी चेक, नया आदेश जारी

MP B.Ed. Copy Checking News 2023: बी.एड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। MP B.Ed. Copy Checking News 2023 में बताया गया की बी.एड परीक्षा परिणाम में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एटीकेटी आई है। जबकि सैकड़ों विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों में जीरो अंक मिले हैं। विद्यार्थियों के खराब परीक्षा परिणाम आने के चलते उन्होंने ठीक प्रकार से मूल्यांकन ना किए जाने का आरोप लगाया है।

इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय को की गई है। जिसके बाद अधिकारियों ने जिन भी विद्यार्थियों को जीरो अंक मिले हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की सैंपलिंग करवाने का फैसला लिया है। उत्तर पुस्तिकाओं को अब विषय विशेषज्ञों से चेक करवाया जाएगा। जबकि बाकी विद्यार्थियों को रिव्यु के लिए आवेदन करना पड़ेगा।  MP B.Ed. Copy Checking News 2023 की पूरी खबर जानने के लिए इस आर्टिकल को पुरा अवश्य पढ़ें।

MP Anganwadi Bharti

CRPF GD Constable Recruitment

Post Office GDS Bharti

Anganwadi Helper Bharti

MPPEB Recruitment

Table of Contents

Join

MP B.Ed. Copy Checking News 2023

पिछले सप्ताह MP B.Ed. First Semester Result जारी किया जा चुका है। जिसमें पास विद्यार्थियों का प्रतिशत 43 रहा। परीक्षा में 9207 विद्यार्थियों में से 3953 विद्यार्थी पास हुए हैं। कि 50% विद्यार्थियों को एटीकेटी आई है। MP B.Ed. Copy Checking News 2023 में बताया जा रहा है, की खराब रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों अलग-अलग समूह बनाकर शिक्षकों पर ठीक से कॉपियां चेक नहीं करने का आरोप लगाया है।

विद्यार्थियों का आरोप है, कि नियमित कक्षाएं अटेंड करने के बाद भी शिक्षकों ने उन्हें कई विषयों में कोई अंक नहीं दिए हैं। MP B.Ed. Copy Checking News 2023 के अनुसार यह शिकायतें राजगढ़ खंडवा झाबुआ और खरगोन के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक आशीष तिवारी और परीक्षा विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर से की है।

MP B.Ed. Copy Checking News 2023 Overview 

 

ArticleMP B.Ed. Copy Checking News 2023
Course Name Bachelor of Education 
Semester First Semester 
Pass Percentage Around 45%
Websitemponline.gov.in

 

B.Ed Copy Rechecking News 2023

एमपी बीएड फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने इस पर असंतोष जताया है। परीक्षा परिणाम में आधे से ज्यादा फीसदी बच्चे फेल बताए गए हैं। अधिकतर छात्र-छात्राओं को बाल शिक्षा और भारतीय शिक्षा विषय में जीरो अंक मिले हैं। मामले की शिकायत विद्यार्थियों ने विश्विद्यालय में की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ तिवारी का कहना है कि 30 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय में जीरो अंक दिए जाने की बात कही है। उन सभी विद्यार्थियों के तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच की जाएगी.

बाकी विद्यार्थियों को रिव्यू में कॉपी देखने के लिए कहा गया है जिसके बाद विद्यार्थियों की आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी। एमपी B.Ed MA की परीक्षा को लेकर उम्मीदवार काफी समय से अधिकारियों से परीक्षा की तिथि बदलने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय b.Ed चौथे सेमेस्टर के 2 अगस्त को होने वाले वैकल्पिक विषय के पेपर की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। इसके बाद अब 2 अगस्त को होने वाला वैकल्पिक विषय का पेपर 4 अगस्त 2023 को होने जा रहा है। M.a. चौथे सेमेस्टर के विभिन्न विषयों की परीक्षा 3 अगस्त को रखी जाएगी।

 

MP B.Ed. Copy Checking News
MP B.Ed. Copy Checking News

 

MP B.Ed MA Exam Postpone 2023 

BA एडमिशन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने स्नातक या सनोकत्तर में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना आवश्यक है। सभी उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है। वह एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। गणित और विज्ञान वाले उम्मीदवारों को 25 अंकों के साथ पास होना आवश्यक है जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंक की छूट प्रदान की गई है। बता दें कि एमपी बीएड की होने वाली प्रवेश परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा। परीक्षा के समाप्त होने के बाद एमपी बीएड प्रवेश के लिए विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया है, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे। 

MP B.Ed Exam 2023 Admit Card 

एमपी बीएड परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड निकाल सकेंगे। सभी उम्मीदवार है जिन्होंने भी इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन क्रैडेंशियल दर्ज कर प्रवेश पत्र को निकाल सकेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को अपने साथ एडमिट कार्ड और एक वैलिड आईडी प्रूफ साथ में ले जाना अनिवार्य है। ध्यान रहे के बिना प्रवेश पत्र या वैलिड आईडी प्रूफ के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से उम्मीदवार को रोका जा सकता है इसलिए किसी भी तरह की समस्या या स्थिति से बचने के लिए सभी उम्मीदवार अपने साथ अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र एवं आईडी प्रूफ लेकर जाएं।

 

Apply Onlinemponline.gov.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs related to MP B.Ed. Copy Checking News 2023

MP B.ED की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

MP B.ED की वेबसाइट mponline.gov.in है।

B.Ed चौथे सेमेस्टर का पेपर कब आयोजित किया जाएगा?

B.Ed चौथे सेमेस्टर का पेपर 4 अगस्त को रखा गया है।