MP B.Ed MA Paper Postpone 2023: ग्रुप एक ही परीक्षा के लिए MA और B.Ed के पेपर को बढ़ाया आगे

MP B.Ed MA Paper Postpone 2023: हाल ही में आ रही खबर में MP B.Ed MA Paper Postpone 2023 होने की बात बताई जा रही है। बता दें, कि शासकीय स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षक वर्ग-1 पर भर्ती को लेकर शासन ने परीक्षा रखी है। जिसके 2 अगस्त को प्रदेशभर में पेपर होने जा रहे है। इस दिन होने वाली बीएड ए में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बदलाव किया है। पेपर की तिथि को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ने नया टाइम टेबल (MP B.Ed MA Paper New Time Table) जारी किया है।

बीएड m.a. पेपर का अपडेटेड टाइम टेबल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले सभी उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज कर नया टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, की शिक्षक वर्ग-1 की भर्ती परीक्षा के लिए बीएड-एमए चौथे सेमेस्टर के उम्मीदवार काफी समय से अधिकारियों से संपर्क कर परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने में लगे थे। जिसके बाद MP B.Ed MA Paper Postpone 2023 कर तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

MP Board Exam Pattern Change

MP Board 5th 8th Pass Percentage

Prashast Mobile App Checklist

MP Board 10th English Supplementary Paper

Super 100 Application Form MP

Table of Contents

Join

MP B.Ed MA Paper Postpone 2023

अधिकारियों का कहना है, कि सप्ताह भर में सैकड़ों विद्यार्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचे जिन्होंने शिक्षक वर्ग-1 के लिए आवेदन करना बताया था। बीएड-एमएड के साथ ही शिक्षक वर्ग-1 की परीक्षा है। कुलपति डॉक्टर रेणु जैन से चर्चा के बाद MP B.Ed MA Paper Postpone 2023 कर परीक्षा नए समय पर रीशेड्यूल की गई है।

काफी समय बाद शिक्षकों की भर्ती की परीक्षा रखी गई है। से लेकर उम्मीदवार लगातार अधिकारियों से संपर्क कर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बी.ऐड चौथे सेमेस्टर का 2 अगस्त को वैकल्पिक विषय का पेपर को आगे बढ़ाते हुए 4 अगस्त 2023 को रखा गया है। M.A चौथे सेमेस्टर के अलग-अलग विषयों की परीक्षा को 3 अगस्त को आयोजित करवाया जायेगा।

MP B.Ed MA Paper Postpone 2023 Overview

 

Article MP B.Ed MA Paper Postpone 2023
Exam nameBachelor of Education 
MA 4th sem MCQ test 4 August 
Exam level State level 
Year 2023
Websitemponline.gov.in

 

MP B.Ed Exam 2023

बीएड एडमिशन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सना तकिया सन उत्तर में 50% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। विज्ञान और गणित विषय लेने वाले उम्मीदवारों को 55% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा में सो वैकल्पिक प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे। परीक्षा संपन्न होने के पश्चात एमपी बीएड प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। यहां मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। जिससे उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। मध्य प्रदेश बीएड एंट्रेंस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। 

 

MP B.Ed MA Paper Postpone
MP B.Ed MA Paper Postpone

 

MP B.Ed Exam Admit Card 2023

एमपी बीएड परीक्षा के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी जन्मतिथि ऑल एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। बता दें, की एमपी बीएड परीक्षा में विद्यार्थी प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ के साथ ही परीक्षा हॉल में एंटर कर सकेंगे। सभी उम्मीदवार जो b.Ed परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से अपने साथ प्रवेश पत्र ले जाना होगा। अगर उम्मीदवार परीक्षा हॉल में अपने साथ प्रवेश पत्र नहीं ले जाते हैं तो उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

MP B. Ed Exam Pattern

B.Ed परीक्षा देने जा रहे सभी उम्मीदवारों को एमपी b.Ed परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे जो बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक सही जवाब देने पर एक अंक दिया जाएगा।

नोट: यह पैटर्न लिखित परीक्षा के लिए बताया गया है।

Subject No of Questions Marks Allotted 
सामान्य मानसिक क्षमता3030 Marks
सामान्य जागरूकता 2020 Marks
सामान्य हिंदी

अंग्रेजी

10

10

20 Marks
शिक्षण योग्यता3030 Marks

 

MP B.Ed Exam Center 2023

MP B.Ed परीक्षा के लिए निम्न शहरों में परीक्षा केंद्र रखे गए हैं।  जो कि इस प्रकार है।

  • इंदौर 
  • उज्जैन 
  • भोपाल 
  • ग्वालियर 
  • रायसेन 
  • जबलपुर 
  • रतलाम 
  • सतना 
  • कटनी 
  • सागर 
  • मंदसौर 
  • सीधि

FAQs related to MP B.Ed MA Paper Postpone 2023

MP B.ED की आधिकारिक वेबसाइट कौन से है?

MP B.ED की वेबसाइट mponline.gov.in/rsk.mponline.gov.in है।

B.Ed चौथे सेमेस्टर का पेपर कब होगा?

B.Ed चौथे सेमेस्टर का पेपर 4 अगस्त को होगा।

Official Websitemponline.gov.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com