MP Cycle Yojana Payment Released 2023: इतने विद्यार्थियों के खातों में आएगा साइकिल योजना का पैसा, देखे लिस्ट

MP Cycle Yojana Payment Released 2023: रीवा जिले में लगभग 17000 छात्रों के खाते में Government Freecycle Scheme हेतु पैसे डाले जाएंगे अबकी बार Mukhyamantri Freecycle Yojana के अंतर्गत साइकिल वितरण की जगह MP Cycle Yojana Payment Released 2023 किया जाएगा जिसके अंतर्गत कक्षा छठी और नौवीं की छात्राओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश स्थित रीवा जिले में कक्षा छठी के हजार छात्राएं.

जबकि कक्षा नौवीं की 11000 छात्राओं के खाते में साइकिल हेतु सहायता राशि डाली जाएगी हर बार छात्राओं को Government Freecycle Yojana के तहत साइकिलें वितरित की जाती थी. लेकिन इस बार साइकिलों के स्थान पर साइकिल खरीदने के लिए सहायता राशि डाली जा रही है. जिसकी मदद से छात्राएं विद्यालय पहुंचते के लिए अपने अनुरूप साइकिल खरीद पाएगी. यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत योग्य है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें एवं MP Cycle Yojana Payment Released 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त करें.

PM Yasasvi Yojana 2023 Apply

E Kalyan Scholarship

All India Scholarship

Vice Chancellor International Scholarship

Kotak Kanya Scholarship Yojana

Table of Contents

Join

MP Cycle Yojana Payment Released 2023 

MP Cycle Yojana Payment Released 2023 मध्य प्रदेश की छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत कक्षा छठी एवं  कक्षा नौवीं की छात्राओं को समय पर एवं सुरक्षित रूप से विद्यालय पहुंचने के लिए साइकिल वितरित की जाती है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक  वर्ष  योग्य बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाती थी.

लेकिन इस योजना में परिवर्तन करते हुए अब मध्य प्रदेश सरकार ने साइकिल के स्थान पर एमपी सायकल योजना पेमेंट रिजल्ट 2023 के बारे में सोचा है. जिसके तहत अब खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर होंगे. जिसमें कक्षा एवं  नौवीं की छात्राओं को मिलाकर 17000 विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए पैसे खाते में सिंगल क्लिक के साथ ट्रांसफर किए जाएंगे. जिसमें से कक्षा छठी की 6000 जबकि नौवीं की 11000 छात्राओं को यह पैसे ट्रांसफर होंगे. विभागीय स्तर पर साइकिल वितरण करने के स्थान पर अब छात्राओं को समय पर साइकिल खरीदने के लिए सहायता राशि खाते में ट्रांसफर की जाए.

MP Cycle Yojana Payment Released 2023 Overview

 

Article Name MP Cycle Yojana Payment Released 2023
State Madhya Pradesh 
Launched By CM Shivraj Singh Chohan
Total Student 17,000
Payment Amount 4,500
Date August 
Website educationportal.mp.gov.in

 

Government Freecycle Scheme

साइकिल के स्थान पर खाते में पैसे ट्रांसफर करने की नीति के बारे में मुख्य जानकारी यह दी गई है. कि विद्यार्थियों तक साइकिले पहुंचने में काफी समय व्यतीत हो जाता था. प्रत्येक वर्षसाइकिले ही वितरित की जाती थी. लेकिन शायद जनों को स्थानीय विद्यालयों में पहुंचने तक काफी समय व्यतीत हो जाता था और समय पर विद्यालय में साइकिल नहीं पहुंच पाने के कारण पूरे साल में छात्राओं को पैदल ही स्कूल पहुंचना पड़ता था.

इस समस्या का निवारण करने के लिए जल्द से जल्द विद्यार्थियों के पास साइकल पहुंच पाए इसके लिए डायरेक्टखाते में पैसे ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. अब विभागीय स्तर पर साईकिल वितरित नहीं होगी खाते में पैसे डायरेक्ट भेजे जाएंगे. इस संबंध में विभाग के द्वारा  सरकार को अपडेट दिया गया है. जिससे कि 17000 छात्राओं को  साइकिल भी जाएंगे. इस संबंध में विद्यालय को जल्द से जल्द जुलाई महीने में अपना अपडेट देना होगा. ताकि अगस्त तक छात्रों के खाते हैं. साइकिल के पैसे ट्रांसफर हो पाएगा एवं साइकिल खरीद सकें.

 

MP Cycle Yojana Payment Released
MP Cycle Yojana Payment Released

 

Mukhyamantri Freecycle Yojana

बताया गया है, कि Mukhyamantri Freecycle Yojana के तहत विद्यार्थियों को ₹45 की राशि दी जाएगी कक्षा छठी एवं नौवीं की लगभग 17000 छात्राओं के खाते में 45 सो रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. पहले ₹3000 निर्धारित किए गए थे. जिससे छात्राएं साइकिल खरीद पाती थी लेकिन अब इस राशि में डेढ़ हजार की बढ़ोतरी की गई है. जिससे कि छात्राएं बेहतरीन साइकिल खरीद पाए. जिन छात्राओं के अकाउंट में पैसे भेजे जा सकते हैं. उनको उन्हीं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

लेकिन यदि किसी छात्र छात्रा का अकाउंट नहीं खुला हुआ है, तो उसके पैसे संबंधित छात्रा के अभिभावक के खाते में भेजे जाएंगे इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में राशि भेजने की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सरकार सरकार के द्वारा दिए जाने वाली राशि अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर होने से पहले साइकिल खरीदने कर बिल जमा करना होगा. तभी अभिभावकों के खाते में मुख्यमंत्री श्री सायकल योजना का पैसा पहुंच पाएगा. यह प्रक्रिया केवल अभिभावकों के खाते में साइकिल के पैसे पहुंचने की पारदर्शिता को बनाए रखना है ताकि विद्यार्थियों तक लाख बहुत पाए. 

 

Official Websiteeducationportal.mp.gov.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs Related to Mukhyamantri Freecycle Yojana

MP Cycle Yojana Payment 2023 कब तक भेजे जाएं?

MP Cycle Yojana Payment Released 2023 विद्यालय से संपूर्ण जानकारी जुलाई महीने में प्राप्त करके अगस्त तक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे.

फ्री साइकिल योजना के अंतर्गत कितनी छात्राओं को लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत लगभग कक्षा छठी एवं नौवीं की 17000 छात्राओं को लाभ दिया जाए.