MP School Holidays 2024 – भारी बारिश और ठंड के कारण स्कूल बंद

मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से मौसम ने अपनी करवट बदली है उसके बाद अलग-अलग जिलों में शीतलहर एवं बारिश के उपरांत जनजीवन बहुत ही अस्त व्यस्त हो रहा है। जिस वजह से स्कूल के बच्चों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को कई प्रकार की समस्याओं से भी रूबरू होना पड़ रहा है इसी क्रम में बता दें, कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा MP School Holidays 2024 के संबंध में निर्णय लिया गया है। और इसी सापेक्ष एक नवीन आदेश भी पारित कर दिया गया है। जिसकी जानकारी आपको इसी लेख के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी। लिहाजा आप सभी लोगों से हम आग्रह करेंगे कि इस लेख में लास्ट तक जरूर आएं।

MP School Holidays 2024

बदलते मौसम बढ़ती ठंड कोहरे और शीतलहर के चलते मध्य प्रदेश जिला प्रशासन के द्वारा स्कूलों के छुट्टियों की अवधि को अब आगे 13 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है, इसके बाद 14 जनवरी और 15 जनवरी को मकर संक्रांति के उपरांत 16 जनवरी से ही स्कूलों को पहले की तरह खोला जा सकेगा। इसको लेकर कलेक्टर के द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

Join

इसकी जानकारी आपको इस लेख MP School Holidays 2024 में उपलब्ध करवाई हुई है। जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक शिक्षकों और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय पूर्ववत ही रहेगा और यदि कोई इन देशों की अवहेलना करता बताया गया तो राजकीय गैर राजकीय विद्यालय के विरुद्ध इफेक्टिव नियम मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 

School Holidays MP 2024 Overview

Topic Name MP School Holidays 2024
Category Holidays Winter Vacation 2024
Class 1st to 8th 
Board MP board 
Holidays date1st to 15th January 2024
StateMP 
Websitewww.mpbse.gov.in 

MP School Holidays 2024

MP School Winter Vacation 2024

जारी हुए आदेश के तहत 1 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक की अवधि के लिए जिले के समस्त प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल और सीबीएसई एवं आईसीएसई के सभी विद्यालयों के अवकाश जारी किए गए हैं। तथा MP School Winter Vacation 2024 को देखते हुए आदेश के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल सिर्फ 5 जनवरी 2024 तक बंद रहे। 

तथा अब कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय सुबह के 10:00 बजे से लेकर शाम के 3 बजे तक खुलेंगे। इधर दूसरी तरफ MP School Holidays 2024 के मद्देनजर कानपुर देहात जिले जिले में डीएम के निर्देश पर जिले के समस्त परिषदीय विद्यालय में आगामी 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

School Holidays January 2024

26 January 2024Republic day 
13 Jan 2024Lohri
14 Jan 2024Makar Sankranti 
15 Jan 2024Pongal magh pihu
17 Jan 2024Guru govind singh jayanti
25 Jan 2024Hazrat Ali birthday 
1 January to 13 Jan 2024Winter vacation 

MP School Holidays 2024 PDF

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी हुए आदेश में कहा गया है कि ” जिले में शीतलहर एवं बारिश होने के कारण विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं विभागों की चर्चा उपरांत एवं कार्यालय शिक्षा केंद्र जिला पन्ना मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक जिला शिक्षा केंद्र अकादमिक 2024 08 पन्ना दिनांक 3 जनवरी 2024 के द्वारा संचालक राज शिक्षा केंद्र से सहमति की प्रत्याशा में जिले में स्थित लहर एवं बारिश होने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत करते हुए पूर्व प्राथमिक नर्सरी आंगनबाड़ी तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कक्षा 1 से कक्षा 8 कक्षाओं के छात्राओं के लिए दिनांक 5 जनवरी 2024 से 6 जनवरी 2024 तक का अवकाश घोषित किया जाता है।

MP School Holidays 2024 के तहत इसी क्रम में कर्मचारी विद्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्माण करेंगे राज स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित होंगी। उक्त आदेश जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय शासकीय केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय आईसीएसई सीबीएसई एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालय के संबंध शालाओं पर तत्काल प्रभावशील होगा। 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi।com