Paytm BC Agent Registration 2022: एजेंट बनकर घर बैठे करे कमाई, देखें पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम Paytm BC Agent Registration 2022 के बारे में बात करने वाले हैं साथ ही जानेगे कि आप इसके जरिए घर बैठे कमाई कैसे कर सकते हैं. इसमें हम आगे जाएंगे कि कैसे आप Paytm BC point खोल कर कैसे कमाई कर पाएंगे. Paytm BC Agent कैसे बने?, Paytm BC point क्या होता है? Paytm Ka ATM कैसे खोलें? इस आर्टिकल में हम Paytm BC Agent से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार में बताएंगे. इसलिए यदि आप भी Paytm BC Agent बनकर कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़े जिससे कि कोई भी जानकारी आपसे ना छूट पाएं.

Paytm BC Agent Registration 2022

Paytm कंपनी को आज हर कोई जानता है जिस पर लोग रोजाना करोड़ों की संख्या में ट्रांजेक्शन करते हैं. इसी बीच paytm कंपनी आपको कमाई का एक मौका दे रही है जिसके माध्यम से आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको paytm ग्राहक सेवा एजेंट बनना होगा. जैसा कि आप सभी को पता है कि paytm कंपनी द्वारा paytm पेमेंट बैंक को शुरू किया गया है. इसी कारण कंपनी को Paytm BC point की आवश्यकता भी है. ऐसे में उन लोगों के लिए यह एक शानदार मौका हो सकता है. जो अपना एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का विचार कर रहे हैं. Paytm BC point खोलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. ग्राहक सेवा केंद्र आप तभी खोल पाएंगे. जब आपके पास कंप्यूटर ऑपरेट करने का नॉलेज हो साथ ही, paytm अकाउंट होना भी आवश्यक है.

Join

Paytm Bc Point के लिए आवेदन कैसे करें ?

सबसे पहले आपको paytm बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर आप को एक लिंक दिखाई देगा. Paytm Bc पर क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस आवेदन पत्र मांगी गई सभी जानकारियों को आपको सावधानीपूर्वक दर्ज करना है. इस आवेदन पत्र को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भर जाने के बाद 10-15 दिनों के भीतर paytm के अधिकारी आपसे संपर्क कर लेंगे. और आपसे प्रत्यक्ष रुप से मिलने के बाद आपको Paytm का BC एजेंट बना दिया जाएगा. Paytm का BC बन जाने के बाद आपके सामने पूरी की पूरी एक बैंक खुल जाएगी. इसकी माध्यम से आप अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं दे पाएंगे. आप ग्राहकों का नया paytm अकाउंट खोल पाएंगे, पैसे जमा , खाते से पैसे की निकासी , मनी ट्रांसफर , Paytm की kyc  आदि सभी कार्य आप आसानी से कर पाएंगे.

Paytm BC Agent Registration 2022 Overview

CompanyPaytm 
Apply ForBC Agent
Apply ModeOnline
BankPaytm Payment Bank
Official websitewww.paytm.com
Paytm BC Agent Registration 2022
Paytm BC Agent Registration 2022

पेटीएम पेमेंट बैंक कौन खोल सकता?

यदि आप जानना चाहते हैं कि paytm पेमेंट बैंक सेवा शुरु करने के लिए क्या-क्या पात्रता आवश्यक होती है तो हम इसमें आपको बताने वाले हैं कि कौन-कौन सी पात्रता आवश्यक है.

  • paytm बैंक ओपन करने के लिए आपके पास कोई दुकान या एक अच्छा सा आउटलेट होना आवश्यक हेेै.
  • एजेंट बनने के लिए आपका बारवी कक्षा पास होना चाहिए.
  • कंप्यूटर की सामान्य जानकारी होना आवश्यक.
  • आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए. 
  • इसके अलावा कुछ अन्य पात्रता आपको paytm के अधिकारी बता देंगे जो कि किसी पर लागू होती है और किसी पर नहीं.

Paytm Ka ATM कैसे लगवाएं

Paytm Ka ATM लगवाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई होगी.

  1. सर्वप्रथम आपका Paytm Payment Bank BC Agent बनना आवश्यक है.
  2. इसके बाद जैसे ही आप Paytm Payment Bank BC Agent बन जाते हैं तो paytm कंपनी आपको पेमेंट बैंक सर्विसेस का एक्सिस प्रदान करती है.
  3. आपको इस paytm बैंक सर्विसेस की अंतर्गत ही ATM कि सुविधा भी मिलती है. जिस की मदद से आप अपने ग्राहक का पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं.
  4. वही बता दे कि जब आप किसी भी व्यक्ति का बैंक का अकाउंट खोलते हैं तो आपको इसमें एक निश्चित कमीशन प्राप्त होता है.
  5. इसके साथ ही जब भी वहां व्यक्ति आपके यहां कोई भी ट्रांजेक्शन करने आता है तो उसमें भी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त होता है.

Paytm Ka ATM की सेवा भारत के लगभग सभी राज्यों में शुरू की गई हेै. अधिक जानकारी के लिए आप Paytm की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.

FAQs related to Paytm BC Agent Registration 2022

Q1. paytm की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. paytm की ऑफिशियल वेबसाइट paytm.com है.

Q2. Paytm BC Agent Registration 2022 कैसे करें?

Ans. Paytm BC Agent Registration 2022 paytm की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.

Q3. Paytm Ka ATM कैसे लगवाएं?

Ans.  Paytm Ka ATM लगवानी की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई गई है जिसे आप देख सकते हैं.

APS Home PageClick Here

 

Leave a Comment