REET EXAM 2022: शुरू होने वाले हैं रीट के लिए आवेदन, यहां जानें नया पैटर्न और सिलेबस 

आज के इस आर्टिकल में हम REET EXAM 2022 बारे में चर्चा करने वाले हैं, REET Exam Pattern, REET Exam Eligibility, REET Exam 2022 Syllabus, REET 2022 Form Last Date, REET Official Website आदि सभी के बारे में इस आर्टिकल में आगे जानेंगे। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी की REET के उम्मीदवारों में काफी घबराहट एवं उत्सुकता है एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को लेकर। क्या नया पैटर्न रहेगा और किस तरह इस बार एग्जाम कराए जाएंगे यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यानपूर्वक पढ़ें।

REET EXAM 2022

REET यानी की शिक्षक पात्रता परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद (BSER) द्वारा आयोजित की जाती है जिसके ज़रिए राज्य स्तरीय REET/RTET दो अलग अलग स्तरों, Level 1 या प्राथमिक शिक्षक और Level 2 या उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए भर्ती की जाती है। जो परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1-5 और कक्षा 6-8 में शिक्षक के पद के लिए योग्य होंगे। REET Exam Hindi, REET 2022 Form Last Date, REET Level 2 Exam Date, REET Exam Time Table 2022 आदि संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करेंगे। इसलिए सभी से निवेदन है कि इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे की कोई भी जानकारी आपसे न छूटे।

Join

REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2022) जुलाई में आयोजित की जायेगी। एग्जाम की तिथि सुनिश्चित कर दी है 23 और 24 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जायेगी। REET Exam 2022 परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के प्रारूप में आयोजित की जाती है कक्षा 1 से 5 तक के उम्मीदवार शिक्षकों के लिए लेवल 1 की परीक्षा एवं कक्षा 6 से 8 तक के उम्मीदवार शिक्षकों के लिए लेवल 2 की परीक्षा आयोजित की जाती है। अमूमन है की लेवल अलग अलग हैं तो कुछ विषय भी अलग होंगे लेकिन कुछ एक समान विषय भी हैं। REET परीक्षा में हर एक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाते है और कुल 150 अंको की परीक्षा होती है। 46 हज़ार 500 पदों के लिए REET परीक्षा 23-24 जुलाई को आयोजित होगी सरकार REET 2022 में 62 हज़ार पदों पर ग्रेड थर्ड के टीचर्स की टीचर्स की भर्ती करेगी। ये परीक्षा 2 चरण में आयोजित की जायेगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगी।

REET Admit Card 2022

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान रीट 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज रीट एडमिट कार्ड 2022 ( REET Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकेंगे। 

रीट 2022 एडमिट कार्ड ( REET Admit Card 2022) के साथ, उम्मीदवारों से उपेक्षा की जाती है की वे एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों के पालन करे और ध्यान से परीक्षा केंद्र में मूल प्रारूप में वैध फोटो पहचान प्रमाण भी ले जाएं।

REET EXAM 2022 OVERVIEW

Name of the BoardBoard of Seconary Education, Rajasthan
Name of the postsGrade III Teacher
Examination NameRajasthan Eligibility Exam For Teachers (REET)
Examination Date23rd and 24th July 2022
PapersLevel I Paper & Level 2 Paper
Nature of ExamQualifying
Total Questions150 (each level)
Total Marks150 (each level)
Negative MarkingNo
CategoryExam Pattern & Syllabus
Official Websitewww.rajeduboard.rajasthan.gov.in
REET EXAM 2022
REET EXAM 2022

REET EXAM 2022 in HINDI

रीट 2022 परीक्षा की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है परीक्षा की तिथि नज़दीक आ रही है परीक्षार्थी तैयारियों में लगे हुए हैं। आइए एक नज़र डाल लेते है REET EXAM 2022 के सिलेबस पर इससे उम्मीदवारों को तैयारी की रणनीति बनाने मे मदद मिलेगी| 

  • कुल प्रश्न -150 
  • कुल अंक – 150 
  • कुल समय – 2.5 घंटा 
  • नकारात्मक अंकन – नहीं 
  • पेपर 1 – प्राथमिक स्तर यानि कक्षा I से V
  • पेपर 2 – माध्यमिक स्तर यानि कक्षा VI से VIII
  • पेपर – II (कक्षा VI से VIII के लिए) प्रारम्भिक चरण 
विषय प्रश्नों की संख्या निशान 
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 30 30
भाषा I (अनिवार्य)3030
भाषा II (अनिवार्य) 3030
गणित 3030
पर्यावरण अध्ययन 3030

 

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 30 30 
भाषा I (अनिवार्य)30 30 
भाषा II (अनिवार्य) 30 30 
गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन /सामाजिक विज्ञान या कोई अन्य विषय 60 60 

 

REET Eligibility Criteria 2022

REET परीक्षा दो लेवल में आयोजित की जाती है जिसमें से दोनो के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग अलग हैं।

REET Level 1 Eligibility

सीनियर सेकेंडरी में 50% अंको के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा पास या अंतिम वर्ष अथवासीनियर सेकेंडरी में 50% अंको के साथ बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, बीएलड पास या चतुर्थ वर्ष अथवा सीनियर सेकेंडरी में 50% अंको के साथ स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा उत्तीर्ण या  अंतिम वर्ष अथवाग्रेजुएशन के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

REET Level 2 Eligibility

लेवल 2 के लिए ग्रेजुएशन के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा एलिमेंट्री एजुकेशन पास या अंतिम वर्ष अथवा – 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और एजुकेशन में 1 वर्षीय B.eD पास या अंतिम वर्ष अथवा– 45% अंको के साथ 1 वर्ष का बैचलर इन एजुकेशन पास या अंतिम वर्ष अथवा सीनियर सेकेंडरी 50% अंकों के साथ 4 वर्ष का बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन के आखिरी वर्ष में या पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

FAQs related to REET Exam 2022

Q1. REET Exam 2022 की अफिशल वेबसाईट क्या है?

Ans. REET Exam official website www.rajeduboard.rajasthan.gov.in है|

Q2. REET Exam 2022 की exam date क्या है?

Ans. 23rd & 24th July 2022

Q3. Total number of questions कितने होंगे?

Ans. 150

APS Home PageClick Here
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*