SBI WhatsApp Banking Registration 2022:अब बिना बैंक जाए WhatsApp पर मिलेगी बैंकिंग सुविधा, जानिए कैसे

नमस्कार मित्रों! आज के इस आर्टिकल में हम SBI WhatsApp Banking Registration 2022 के बारे में बात करने वाले हैं. साथ ही हम चर्चा करने वाले हैं, कि आप बिना बैंक जाए किस प्रकार व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए बैंकिंग (Banking) की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. कई लोगों को व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. अगर आप को भी व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है, तो हम आपको WhatsApp Banking Registration के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही WhatsApp Banking से प्राप्त होने वाली सुविधा, साथ ही WhatsApp Cheting कैसे करें, इसकी जानकारी भी रहने वाले हैं. WhatsApp Banking Important link  तथा WhatsApp Banking Benefits के बारे में चर्चा करने वाले हैं. अगर आप भी व्हाट्सएप बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 से जुड़ी कोई भी खबर जानना चाहते हैं. तो हमारे इस आर्टिकल से अंत तक जुड़े रहे, ताकि हम आपको Registration 2022 के साथ-साथ व्हाट्सएप बैंकिंग से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवा सके.

SBI WhatsApp Banking Registration 2022

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के द्वारा भी व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत व्हाट्सएप पर ही बैंकिंग से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. आपको किसी भी प्रकार के छोटे-मोटे बैंक से जुड़े कामों के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, और घर बैठे ही आप बैंक से जुड़े सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे. आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते होंगे, परंतु कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा. कि WhatsApp ऐप के इस्तेमाल से आप किस प्रकार Banking की सुविधा प्राप्त कर सकते हो. और इसमें सबसे अच्छी बात तो यह है, कि व्हाट्सएप को चलाना सबसे आसान है. जिससे कोई भी आम नागरिक बहुत अच्छे से और आसानी से चला सकता है, इसीलिए तो व्हाट्सएप के जरिए SBI (State Bank Of India) इस तरह की बैंकिंग सुविधाएं चला रही है.

Join

SBI WhatsApp Banking Benefits

SBI (State Bank Of India) द्वारा जारी की गई WhatsApp Banking की सुविधा को आप कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं. जैसे कि SBI द्वारा जारी की गई WhatsApp Banking सुविधा के जरिए आप Cheting  कर सकते हैं. इस सुविधा के अंतर्गत आपको बैंक द्वारा दिए गए एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा. जिसके माध्यम से आप का रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप बैंक से जुड़ा कोई भी काम व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. SBI Bank द्वारा चलाई गई यह प्रक्रिया काफी फायदेमंद है. इस सुविधा को मिलने के बाद आपको किसी भी प्रकार के बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा के जरिए आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप कहीं भी किसी भी समय 24 घंटे बैंक द्वारा चलाई गई इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. बस आपको व्हाट्सएप बैंकिंग के इस लाभ को उठाने के लिए सबसे पहले SBI WhatsApp Banking में Registration करवाना होगा, इसकी प्रक्रिया हमने नीचे बता रखी है.

SBI WhatsApp Banking Registration Overview

Bank name State Bank of Inida (SBI)
Year2022
Available24 Hours
SBI WhatsApp MessageWAREG <Space> Account Number
BenefitsWhatsApp cheting & Check Bank balence
Sbi official websitehttps://www.onlinesbi.com/
SBI Bank WhatsApp No7208933148
SBI WhatsApp Banking Registration 2022
SBI WhatsApp Banking Registration 2022

SBI WhatsApp Banking  Online Registration 

  • SBI WhatsApp Banking के तहत सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए नंबरों पर मैसेज भेजना होगा.
  • मैसेज भेजने का तरीका कुछ इस प्रकार होना चाहिए:- WAREG <Space> Account
  • एसबीआई द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 7208933148 पर भेजना होगा.
  • परंतु ध्यान रहे यह मैसेज एसबीआई द्वारा जारी अकाउंट  मैं रजिस्टर्ड हो. 

SBI WhatsApp Chating

एसबीआई बैंक की तरफ से इस प्रकार की सुविधा में आप व्हाट्सएप चैटिंग  भी कर सकते हैं. जिसके अंतर्गत आपको सबसे पहले WhatsApp के माध्यम से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिससे कि आप चैटिंग आसानी से शुरू कर सके इसके बाद आपको अपने फ़ोन में इस नंबर (7208933148) को सेव करना होगा. इसके बाद आप इस नंबर पर WhatsApp मैसेज कर सकते है , मैसेज भेजने का तरीका हमने ऊपर बता दिया है. हमारे बताए गए व्हाट्सएप नंबर पर (SBI Hi) मैसेज लिख कर भेजना होगा  रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एसबीआई की सुविधा का आनंद ले सकते हैं.

FAQs related to SBI WhatsApp Banking 

Q.1 SBI ( State Bank of India) द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर क्या है?

Ans. SBI ( State Bank of India) द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 7208933148 है.

Q.2 एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किस प्रकार कर सकते हैं?

Ans. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ऊपर बताया अनुसार कर सकते हैं.

Q.3 एसबीआई बैंकिंग रजिस्ट्रेशन से क्या-क्या बेनिफिट मिल सकते हैं?

Ans. एसबीआई बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करवाने से आप अपने अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं. साथ ही घर बैठे बैंक से जुड़ी कोई भी सुविधा आपको मिल सकती हैं.

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE