TATA iPhone in India: टाटा लांच करने जा रहे हैं स्वदेशी आईफोन, जानिए पूरी खबर

TATA IPhone in India: क्या आपने TATA iPhone in India की खबर के बारे में सुना, अगर नहीं तो आज का आर्टिकल पूरा जरूर पढ़िए। आईफोन लेने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि अब आईफोन का सपना देखने वाले लोगों को अब किफायती दाम में आईफोन मोबाइल मिलेंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि अब भारत की टाटा कंपनी देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है खबरों की अगर मानें तो बहुत ही जल्दी टाटा कंपनी भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर देगी। TATA IPhone in India में आने से केवल भारत के आईफोन यूजर्स को फायदा ही होगा बल्कि यहां लोगों को रोजगार देने का भी काम करेगा। आइए जानते हैं, टाटा आईफोन खबर के बारे में पूरी जानकारी।

Android Mobile Ban Update

Income Tax Return

Income Tax New Rule

Income Tax News

Toll Tax Rules Changed

Table of Contents

Join

TATA iPhone in India

TATA IPhone in India की खबरों के अनुसार बताया जा रहा है, कि टाटा कंपनी बहुत ही जल्द देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करने जा रही है। बताया जा रहा है कि एप्पल कंपनी ऑल टाटा कंपनी की साजिदारी होने वाली है। दोनों कंपनियों के बीच की डील बहुत ही जल्द फाइनल होगी। खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार हो सकता है, की टाटा कंपनी और एप्पल कंपनी के बीच पार्टनरशिप डील अगस्त 2023 तक हो जाए.

जिसके बाद टाटा कंपनी आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर दे। यह पहली बार है जब देश की कोई कंपनी एप्पल कंपनी के साथ डील करके भारत में आईफोन मोबाइल (TATA IPhone in India) की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। अभी बताया जा रहा है, कि जल्द ही टाटा ग्रुप एक्स्ट्रा फैक्ट्री की डील को मंजूरी मिलने जा रही है, क्योंकि इस डील के लिए पिछले 1 साल से बातचीत चल रही है।

TATA IPhone in India Overview

 

ArticleTATA IPhone in India
Company names TATA 
Deal final between TATA and Apple Company
Year 2023

 

TATA about to buy iPhone Assembling 

टाटा से पहले कर्नाटक के दक्षिण पूर्व में स्थित विस्ट्रॉन फैक्ट्री के निर्माण के लिए जानी जाती थी लेकिन फैक्ट्री को टाटा ग्रुप को बेच रहा है। कंपनी द्वारा ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस कंपनी के साथ पहले हुई डील के मुताबिक कंपनी को काफी घाटा उठाना पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में करीब 10000 से भी अधिक वर्कर काम करते थे। अगर यह डील जल्दी ही फाइनल हो जाती है, तो इससे देश के युवाओं को काफी फायदा होगा। क्योंकि इससे देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और भारत में आईफोन के निर्यात को भी बढ़ावा मिल सकेगा। अब अगर जब टाटा आईफोन का निर्माण करेगी तो इसकी कीमतों में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

 

TATA iPhone in India
TATA iPhone in India

 

TATA will be became first iPhone maker Indian Company

मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है, की टाटा और एप्पल कंपनी की यह डील अगर फाइनल हो जाती है, तो अगले साल तक फैक्ट्री के वर्क फोर्स को तीन गुना कर दिया जाएगा। इससे बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी मिल सकेगी। साथ ही आईफोन के निर्माण की लागत में कमी आएगी और आईफोन मोबाइल के निर्यात में तेजी आएगी। विस्ट्रोन कॉरपोरेशन की कीमत 60 करोड़ डॉलर से अधिक बताई जा रही है। इस कंपनी को अगर के लिए टाटा खरीदती है तो उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि विस्ट्रोन कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 तक करीब 1.8 अरब डॉलर आईफोन मोबाइल को असेंबल का वादा किया है, और साथ ही अपने वर्कफोर्स को 2024 तक तीन गुणा करने का भी कहा है। अब अगर टाटा इस कंपनी को खरीदती है, तो उसे विस्ट्रोन कॉरपोरेशन द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना होगा। 

TATA Will Make iPhone in India

टाटा द्वारा भविष्य में आईफोन निर्माण करने की खबर पूरे देश में फैल गई है। लेकिन जब टाटा, एप्पल और विस्ट्रोन कम्पनी से इस खबर के बारे में पूछा गया तो तीनों ही कम्पनी ने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। खास बात यह है की पिछले कुछ महीने से एप्पल कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता काम कर रहा है और भारत में आईफोन के निर्माण पर असेंबलिंग पर ध्यान दे रहा है। इसके नतीजे में जून में खत्म हुई तिमाही तक भारत से 50 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा के आईफोन मोबाइल्स का एक्सपोर्ट किया गया है। इसके अलावा ताइवान की कंपनी Pegatron और Foxconn ने भी अपने आईफोन मोबाइल के निर्माण में बढ़ोतरी की है।

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs related to TATA IPhone in India

क्या टाटा कम्पनी आईफोन मोबाइल निर्मित करने जा रही है?

खबरों के मुताबिक आइफोन असेंबल करने वाली विस्ट्रोन कंपनी अपनी आईफोन असेंबली फैसिलिटी को टाटा ग्रुप को बेचने जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप जल्द ही टाटा आईफोन मोबाइल मैन्युफैक्चर करेगी।

कौनसी कंपनी भारत में आईफोन बनाने वाली है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत ही जल्द टाटा कंपनी आईफोन का निर्माण करेगी।