Toughest Exam in the World: ये है दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम, अच्छे-अच्छे टॉपर की निकल जाती है हवा

Toughest Exams in the World: आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से भारत देश की ही नहीं अपितु विश्व की कठिन एवं प्रसिद्ध परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. इसी कारण Toughest Exam in the World के संबंध में आपको यहां पर बताया जा रहा है  आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, कि विश्व की सबसे प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक गाओकाओ, जेईई-एडवांस्ड, यूपीएससी, मेन्सा, जीआरई दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

इस आर्टिकल में विस्तार से शीर्ष पर रहने वाली टॉप 10 परीक्षाओं की सूची जानकारी दी गई है  जिसके बारे में आप जानना चाहते होंगे, जी हां हम आपको Top 10 Toughest Exam in the World Forbes के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. जिसमें हम भारत की उन परीक्षाओं की भी चर्चा करेंगे, जो विश्व में टॉप 10 के अंतर्गत आती है. लेकिन इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े. ताकि हम आपको विश्व की सबसे प्रसिद्ध गाओकाऊ, जेईई एडवांस, UPSC World Toughest Exam जैसी परीक्षाओं की विस्तृत चर्चा आप तक कर सके.

HMA Agro Industries IPO Opening Date

Oneplus Nord 3 price Launch Date in India

Airtel Free Recharge 84 Days

Airtel 433 Low Recharge Plan

New Airtel Recharge Plan

Table of Contents

Join

Toughest Exam in the World

Toughest Exam in the World: जैसा कि आप सभी जानते हैं. परीक्षा विद्यार्थी के जीवन में बचपन से ही एक हिस्सा बन जाती है. बचपन से ही छोटे स्तर की परीक्षाएं देते हुए विद्यार्थी अपनी पूर्ण परिपक्वता तक देश के कठिन परीक्षाओं के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन यह परिपक्वता तब और बढ़ जाती है. जब कोई विद्यार्थी देश की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में खोजबीन करता है.

आज उन्हीं विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट को टूगेदर एग्जाम इन वर्ल्ड के माध्यम से विश्व की प्रसिद्ध देशस्थ परीक्षाओं के बारे में जानकारी हमारे द्वारा दी जा रही है. यदि प्रतिस्पर्धा के बारे में बात करें तो उच्च अंक प्राप्त करना विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के लिए प्रोत्साहित करता है. और उनके आत्म मूल्यांकन को करने में उनकी सहायता करता है  दुनिया के Top 10 Toughest Exam in the World Forbes को अलग-अलग आधार पर एक दूसरे से अच्छा माना जा सकता है. उन्हीं टॉप परीक्षाओं की सूची आज आपके समक्ष प्रस्तुत की जा रही है.

Toughest Exam in the World Overview

 

Article Name Toughest Exam in the World
Top Exam in World Gaokao, UPSC, JEE Advanced, Mansa
Gaokao Exam Location China 
Type Of News International 

 

Gaokao Exam in China

आप सभी को बता दे की टॉप टेन विश्व की परीक्षाओं में से सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षा के रूप में Gaokao की परीक्षा के रूप में जाना जाता है. यह चीन की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो कि भारत के अंतर्गत गेट परीक्षा के समान है. कोई भी यदि चीन के अंतर्गत उच्च स्तर की परीक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें gaokao प्रवेश परीक्षा देनी होती है. जोकि उच्च शिक्षा के लिए एक प्राथमिकी शर्त रखी गई है. इस परीक्षा की शर्त और विश्व में स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस परीक्षा के उम्मीदवार स्वाभाविक रूप से कितने कुशल हो सकते हैं  इसी कारण इस परीक्षा को विश्व की टॉप लेवल की परीक्षा का दर्जा भी दिया जा चुका है. इस परीक्षा की कुछ विशेषताएं हैं जिसके कारण इसे सूची में टॉप पर रखा गया है. यह परीक्षा  2 दिनों में  लगभग 9 घंटे के लिए परीक्षार्थियों को देनी होती है  जिसमें चीनी और गणित दोनों विषयों को शामिल किया जाता है. यह परीक्षा विद्यार्थियों को बड़ी मात्रा में मानसिक तनाव दे सकती है.

 

Toughest Exam in the World
Toughest Exam in the World

 

Indian Toughest Exam list in the World

इस परीक्षा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता है. जेईई एडवांस  भारत की इंजीनियरिंग कॉलेज परीक्षा है. जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों के माध्यम से  आईआईटी और कुछ एनआईटी प् के अंतर्गत प्रवेश लेना चाहते हैं. इस परीक्षा को भी विश्व की प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक माना जाता है. यह विष्णु नहीं मम्मी भारत में भी सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा है. इस परीक्षा में विद्यार्थियों को 3 घंटे में दो पेपर करने होते हैं जिसमें  नेगेटिव मार्किंग एक बटा चार रखी जाती है. यह परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में होती है और बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं.

UPSC World Toughest Exam

भारतीय संघ लोक सेवा आयोग देश के शिष्य पर सरकारी अधिकारियों को चुनने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करवाती है. इस परीक्षा को तीन चरणों में पास करना होता है, पहला प्रीलिम्स दूसरा मैंस तीसरा इंटरव्यू इन तीनों परीक्षाओं में  सतत रूप से एक साथ पास करने वाले उम्मीदवार को ट्रेनिंग के माध्यम से अधिकारी बनाया जाता है  पहले चरण में परीक्षा में बहु वैकल्पिक प्रश्न नकारात्मक अंकन के साथ पूछे जाते हैं. जबकि दूसरे चरण में मेन की परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों को लिखित रूप से प्रश्नों के उत्तर हल करने होते हैं. और तीसरे चरण में साक्षात्कार के रूप में प्रश्नों के जवाब देने होते हैं. लाखों परीक्षार्थियों के फॉर्म भरने के बाद भी इस परीक्षा में केवल 700-800 उम्मीदवारी  सेलेक्ट होते हैं.

Means Toughest Exam in the World

इस परीक्षा को इंग्लैंड मैं करवाया जाता है. मेंसा की स्थापना  1946 में ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल तथा ब्रिटिश वैज्ञानिक  के द्वारा की गई  जिसका मुख्य उद्देश्य  गैर-लाभकारी समाज बनाने का है. स्टैनफोर्ड बिनेट इंटेलिजेंस स्केल का कहना है, कि मेंस में सदस्यता लेने के लिए 132 अंक प्राप्त करना एक अच्छा इसको माना जाता है. जब केटेल कल्चर फेयर इंटेलिजेंस टेस्ट में 148 केवल फिर से 98% तक उम्मीदवारों को स्वीकार किया जाता है. यह 1 वर्ष में एक बार करवाई जाती है जो ऑफलाइन में दी जाती है.

Top 10 Toughest Exam in the World Forbes

इंटरनेशनल लेवल पर टॉप 10 में आने वाली परीक्षाओं की कुछ जानकारी हमारे द्वारा दी जा चुकी है लेकिन इसके अलावा भी और ऐसी परीक्षाएं जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है जिसकी सूची आपको यहां पर दी गई है  इन सभी के बारे में विस्तार से जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें.

  • Gaokao
  • Joint Entrance Examination Advanced (JEE-Advanced)
  • UPSC – Union Public Service Commission
  • Mensa
  • GRE (Graduate Record Examinations)
  • CFA (Chartered Financial Analyst)
  • CCIE (Cisco Certified Internetwork Expert)
  • GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)
  • All Souls Prize Fellowship Exam
  • Master Sommelier Diploma Exam

FAQs Related to Toughest Exam in the World

 विश्व की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है?

विश्व की सबसे कठिन परीक्षा Gaokao है.

विश्व की टॉप परीक्षाओं में भारत की कौन सी परीक्षा शामिल है?

विश्व की टॉप परीक्षाओं में भारत की जेईई मेंस और यूपीएससी जैसी परीक्षाएं शामिल है.

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com