wrong fund transfer 2022: क्या करें अगर पैसे गलती से किसी और के कहते में चले जाए, वापस कैसे लाएं

wrong fund transfer 2022
wrong fund transfer 2022

wrong fund transfer 2022 – खास खबर :- क्या आप की मेहनत का पैसा किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है, जानिए इसे कैसे रिटर्न कर सकते हैं, अपने निजी अकाउंट में

wrong fund transfer 2022

RBI guidelines :- आजकल के डिजिटल जमाने में नेट बैंकिंग और यूपीआई से पेमेंट करना और पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आम बात हो गई है पहले हम पैसे भेजने के लिए मनीआर्डर का प्रयोग किया करते थे। या हम खुद देने जाते थे मनी ऑर्डर से पैसे भेजने में काफी टाइम लग जाता था और खुद से पैसे ले जाने पर खतरा था। रास्ते में चोर डाकू उचक्के आज मिला करते थे जिनसे काफी भय रहता था लेकिन आज के जमाने में हम अपने केदार रिश्तेदार घर परिवार आज के लोगों के लिए पैसे भेजने में ऑनलाइन ट्रांसफर का काफी प्रयोग करते हैं कुछ ही मिनट में पैसा सही जगह ट्रांसफर हो जाता है।

Join

लेकिन सोचो क्या हो अगर आप किसी एक गलती से आपकी मेहनत की गाड़ी कमाई किसी अन्य गलत अकाउंट में चली जाए पिछले कुछ दिनों पहले ऐसे लोगों से हमारी मुलाकात हुई जिन्होंने पैसे भेजने समय थोड़ी सी गलती से पैसा किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो गया था दोस्तों चलिए आपको आज हम बताने जा रहे हैं यूपीआई के माध्यम से फंड ट्रांसफर कुछ जरूरी बातें ताकि आप भी यूपीआई से पैसे भेज समय सतर्क रहे। और अपना पैसा सुरक्षित रखें।

Money transfer online bank account

दोस्तों सबसे पहले आपको दो बातें ध्यान में रखनी होगी, पहली है जो पैसा भेजता है वह सेंडर कहलाता है, और दूसरा जिससे पैसा प्राप्त होता है वह है बेनेफिशरी कहलाता है। दोस्तों बहुत से लोग पैसा ट्रांसफर करने के लिए इस आम तकनीकी का इस्तेमाल करते हैं, वैसे यह बात सी किताब में नहीं मिलती लेकिन इस तकनीकी को अपनाने से आपकी गाढ़ी कमाई खोने का डर नहीं होगा ।

आप किसी भी तरीके से चाहे वह फोन पे हो गूगल पे  हो, कोई भी अन्य माध्यम हो सबसे पहले आपको रिसीवर की डिटेल सेव करने के बाद सबसे पहले ₹1 ट्रांसफर करना चाहिए, जब रिसीवर के पास यह ₹1 पहुंच जाएगा, जैसे ही रिसीवर को ₹1 मिलने मैसेज आएगा और आपके मोबाइल पर पैसा डिडक्शन का मैसेज आएगा, तो सबसे पहले आपको सामने वाले से पूछना होगा या सामने वाले को कॉल लगानी होगी, कि उसे कृपया मिला या नहीं जैसे ही कंफर्म हो जाए कि पैसा मिल गया, अर्थात ₹1 मिल गया तब आपको पूरा पैसा ट्रांसफर करना चाहिए।

RBI Guidelines 2022 Overview

ArticleRBI Guidelines 2022 about wrong fund transfer
Online payment transfer modeNEFT, RTGS, UPI, Net banking etc.
Year2022
Fund transfer typeOnline, offline
UPI full formUnified payment interface
RBI full formReserve bank of india
IPC full formIndian penal code
Official websitehttps://www.rbi.org.in/

wrong fund transfer 2022
wrong fund transfer 2022

पैसा अकाउंट ट्रांसफर 2022

मित्रों आपको यह जानना चाहिए कि पैसे कितने प्रकार से ट्रांसफर किए जाते हैं। पैसे कितने प्रकार से ट्रांसफर होते हैं यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है तभी आप आधुनिक जमाने में लेनदेन कर पाएंगे।

  • मित्रों पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करते समय अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड को दो से तीन बार अवश्य चेक करना चाहिए।
  • ऑनलाइन लेनदेन करने से पहले एक छोटी सी रकम जैसे ₹10 या ₹1 का ट्रांसफर करना चाहिए।
  • अकाउंट में मनी ट्रांसफर का रिकॉर्ड अपने पास रखें चाहे बैंकिंग मोड ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।

मित्रों पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में तीन प्रकार से भेजते हैं। यह प्रकार निम्न है-

  • ऑनलाइन :- NEFT, RTGS, IMPS
  • UPI :-paytm, phone pay, Bhim app etc.
  • Offline :- बैंक में पहुंचकर पर्ची भरकर पैसे ट्रांसफर करना।

गलत पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करें 2022

  1. दोस्तों गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर सबसे पहले आपको कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करना होगा।
  2. वहां आपसे आपकी डिटेल मांग कर बैंक जाने की सलाह मिल सकती है।
  3. और इसके बाद आपको तुरंत बैंक जाना होगा और बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा।
  4. आपको सलाह दी जाती है। की गलत ट्रानसक्शन की डिटेल और स्क्रीनशॉट के साथ आपको लिखित आवेदन देना होगा।
  5. जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं उसका संपर्क सूत्र आपको बैंक से मिल जाएगा।
  6. आप उस व्यक्ति से विनती कर सकते हैं। कि वह पैसे लौटा दे।
  7. दोस्तों अगर आपका पैसा किसी ऐसे अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है जो अकाउंट इनवेलिड है तो आपका पैसा आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा।

दूसरे के बैंक अकाउंट से पैसे कैसे निकाले 2022

  1. अगर जिसके खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं अगर वह पैसे लौटाने से मना कर दे तो पैसे वापस लेना संभव नहीं है।
  2. आप चाहे तो कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं।
  3. आप बैंक मैं जाकर लिखित शिकायत करा कर लीगल एक्शन भी लिखते हैं।
  4. अगर इतने पर भी बात नहीं होती तो आप कोर्ट में जाकर कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं।
  5. आरबीआई के दिशा निर्देश अनुसार अगर आपके पैसे गलती से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में चले जाते हैं तो आपके बैंक को जल्दी-जल्दी कोई ठोस कदम उठाना होगा बैंक को पैसा सही अकाउंट में लौटाने की व्यवस्था करनी होगी।

RBI Guidelines 2022

मित्रों आरबीआई ने कुछ नियमों के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिससे अगर आप जब चाहें तो ATM , UPI , Net banking से कोई पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपके पास तुरंत एक मैसेज आएगा जिसमें आप से कंफर्म करेंगे कि क्या आपने कोई नया हाल ही में ट्रांजैक्शन किया है या गलती से किया है। इस मैसेज में आपको एक फोन नंबर भी दिया जाएगा अगर आप का ट्रांजैक्शन गलती से हुआ है या किसी अवैध तरीके से हुआ है। तो आप उस फोन नंबर पर तुरंत बता सकते हैं आरबीआई का खुला निर्देश है अगर ऐसा कोई कांड होता है तो ऐसे कांड पर आपके बैंक को तुरंत कोई फोर्स एक्शन लेना होगा।

FAQs about wrong fund transfer 2022

प्रश्न 1. किसी अन्य खाते में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करें?

उत्तर – सबसे पहले आपको अपनी उसी बैंक के ब्रांच मैनेजर से संपर्क करना पड़ेगा। आपका बैंक उस व्यक्ति संपर्क करेगा और पैसे लौटाने की सहमति मांगेगा,किस अकाउंट में पैसे चले गए हैं गलती से अगर जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे चले गए हैं अगर वह लौटाने से मना कर दे तो बात बिगड़ जाएगी ऐसे में आपको कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।

प्रश्न 2. हमें किसी अन्य खाते में पैसा ना जाए ऐसा हमें क्या करना चाहिए?

उत्तर – सबसे पहले आपको ₹1 भेजना चाहिए। यदि ₹1 सही खाते में पहुंच जाता है तभी आपको सभी रकम उस खाते में भेजनी चाहिए।

प्रश्न 3. पैसा ना देने पर कौन सी धारा लगती है?

उत्तर – पैसा ना देने वाले व्यक्ति पर धारा 422 लगती है।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको जानकारी RBI guidelines wrong account and transfer पसंद आई होगी। यदि आपके कोई शिकायत सुझाव या परामर्श है तो हमें अवश्य लिखें हम जल्दी ही उस पर काम करेंगे। किसी प्रकार की अन्य ताजा अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को रोजाना अपडेट करें। हमारे इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करना ना भूले।

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PH HOME PAGECLICK HERE
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.