PM Shri School Upgrade 2023: हजारों स्कूलों का होगा पीएम श्री में अपग्रेड, 27000 करोड़ होंगे खर्च

PM Shri School Upgrade 2023: आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों को PM Shri School Upgrade 2023 के बारे में सूचना देना चाहते हैं. जोकि लगातार प्रश्नों के माध्यम से PM Shri School Portal के बारे में जानना चाहते थे. आप सभी को बता दें, कि हाल ही में मिली खबरों से जानकारी मिली है. कि शिक्षा के क्षेत्र में देश की किस्मत बदलने के लिए 14000 पुराने स्कूल स्मार्ट बनने जा रहे हैं. जिसके लिए 5 साल के अंतर्गत 27000 करो रुपए का खर्च किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के 3 साल पूरे हो जाने के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया. जिसमें बच्चों से मुलाकात करते हुए प्रदर्शनी भी देखी गई प्रधानमंत्री ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के 3 साल पूरा होने के बाद शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पहुंचकर PM Shri School In Hindi के बारे में जानकारी दें, खबरों की माने तो PM Shri School Upgrade 2023 का यह आयोजन 2 दिनों तक जारी रहा जिसका इनॉग्रेशन पीएम के द्वारा 26 जुलाई को किया गया था. अगर आप PM Shri School Scheme Pdf के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ आखरी तक बने रहे.

Bro OTT Release Date

TATA IPhone in India

Android Mobile Ban Update

Income Tax Return

Table of Contents

Join

PM Shri School Upgrade 2023

PM Shri School Upgrade 2023: दिल्ली के प्रगति मैदान अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पहुंचकर मोदी जी ने शनिवार को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के 3 साल पूरे होने पर 2 दिन तक चलने वाले भारत मंडप में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया खबरों की मानें तो इस कार्यक्रम का इनॉग्रेशन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 जुलाई को करवाया गया इसी दौरान प्रधानमंत्री ने 14500 पुराने स्कूलों को स्मार्ट बनाने के संबंध में पीएम श्री स्कीम के तहत दी जाने वाली रकम की घोषणा करते हुए कहा है.

मोदी सरकार के द्वारा कहा गया कि शिक्षा ही वह है जो देश की किस्मत  बदल सकती है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम के साथ भविष्य की तकनीक को समान महत्व दिया जाना है. हमारी शिक्षा प्रणाली आधुनिक विज्ञान के साथ प्रौद्योगिकी को स्वीकार करते हुए भारत की परंपरागत प्रणालियों को संरक्षित करने जा रही है. इस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहीं ऐसी जानकारी PM Shri School Upgrade 2023 के बारे में दी गई है..

PM Shri School Upgrade 2023 Overview

 

Article Name PM Shri School Upgrade 2023
Type of Article Latest Update
Number Of Smart School 14,500 School 
Inauguration Date26 July 2023
Scheme Amount 27,000 Crore
Website pmshrischools.education.gov.in

 

PM Shri School Scheme Pdf

  • इसी दौरान अखिल भारतीय शिक्षा समागम में प्रधानमंत्री के द्वारा बटन दबाने के माध्यम से स्कूल को स्मार्ट बनाने की धनराशि जारी की गई और उपस्थित विद्यार्थियों से बातचीत की गई. 
  • प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि पीएम श्री योजना के तहत 27000 करोड रुपए का खर्च आएगाइसी के साथ पीएम श्री स्कीम का पूरा नाम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया का जिक्र किया गया.
  • जिसके तहत 14500 पुराने विद्यालय को ऑपरेशन करके आधुनिक विद्यालयों में परिवर्तित किया जाएगा.
  •  साथ ही इसे दौरान कहा गया कि जिसके अनुसार प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.
  • उसके अनुसार बात करें तो वर्ष 2022 23 से लेकर 2026 तककुल 5 साल में स्कूलों पर 27360 करो रुपए खर्च होंगे.

 

PM Shri School Upgrade
PM Shri School Upgrade

 

PM Shri School In Hindi 

जो विद्यालय अपग्रेड किए जाएंगे उनमें नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के मुताबिक पढ़ाई का माध्यम रखा जाएगा साथी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत घोषित करने के लिए लीडरशिप भी दी जाएगी. ग्रीन स्कूल डिवेलप के बारे में जानकारी दी गई सोलर पैनल एलईडी लाइट वेस्ट मैनेजमेंट जीरो प्लास्टिक इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा. खबरों की मानें तो 34 साल बादबाद यह  पॉलिसी बदली गई है. साल 2020 में नई एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने के दौरान बच्चे के प्राइमरी स्कूल में एडमिशन से लेकर हाई एजुकेशन तक जॉब से जुड़ने तक का काफी परिवर्तन किया जाएगा. लागू होने जा रही नहीं शिक्षा नीति का ड्राफ्ट इसरो के वैज्ञानिक रह चुके शिक्षाविद के कस्तूरीरंगन के नेतृत्व करने वाली कमेटी के द्वारा बनाया गया है.

PM Shri School Login

  • 6 से लेकर 9 साल के सभी बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता साथ में संख्या का ज्ञान तो इस पर फोकस किया जा रहा है जिसके तहत नेशनल मिशन तैयार होगा जिससे कक्षा 3 तक के बच्चों का फाउंडेशन मजबूत बनाया जाएगा.
  • कक्षा पांचवी तक आते-आते बच्चों को भाषा के साथ गए और उसी के स्थल का सामान्य नॉलेज होता जाएगा कक्षा 6 से 8 तक के लिए मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स तैयार होगा.
  • आठवीं तक के बच्चों को प्रयोग के आधार पर जानकारियां दी जाएगी.
  • वही 9 से 12वीं तक के बच्चों को मरती डिसीप्लिनरी कोर्स के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा जाएगा केमिस्ट्री बेकरी कुकिंग भी कर पाएंगे इत्यादि कई ऐसे परिवर्तन की जानकारी इस दौरान की गई.

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs Related to PM Shri School Upgrade 2023

PM Shri School Scheme Pdf के तहत कितनी राशि की घोषणा की ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग  17000 करोड रुपए की राशिका खर्च बताया है.

कितने विद्यालयों को  स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा ?

14500 विद्यालय को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा.